इस भर्ती अभियान के माध्यम से फार्म असिस्टेंट ग्रेड II के 33 पद भरे जाएंगे. ये भर्ती पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में होगी.
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास होने के साथ पोल्ट्री उत्पादन/डेयरी विज्ञान/प्रयोगशाला तकनीक में डिप्लोमा पास होना चाहिए. इसके अलावा पीपीबीएम में ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 36 साल के बीच होनी चाहिए.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27,900 रुपये से लेकर 63,700 रुपये के बीच वेतन दिया जाएगा.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट keralapsc.gov.in पर जाना होगा.
Published at : 02 Aug 2024 02:23 PM (IST)