क्या कुणाल कपूर को ‘रामायण’ में मिली खास जिम्मेदारी? रणबीर कपूर के साथ निभा सकते हैं अहम रोल

नई दिल्ली: नितेश तिवारी की रामायण को लेकर फैंस में उत्साह है. फिल्म ने अपनी स्टार कास्ट से सभी का ध्यान खींचा है. इसमें रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं. साई पल्लवी बड़े पर्दे पर सीता का किरदार निभाएंगी. चर्चाएं थीं कि कुणाल कपूर को भी फिल्म में एक अहम रोल निभाने के लिए चुना गया है. अगर ताजा खबरों पर यकीन करें, तो वे फिल्म में इंद्र देव का किरदार निभाएंगे.

पिंकविला ने बताया कि कुणाल कपूर फिल्म में इंद्र देव का किरदार निभाएंगे. उन्होंने पहले बताया था कि एक्टर ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि कुणाल रामायण के लिए रिहर्सल और कॉस्ट्यूम ट्रायल में बिजी हैं. हालांकि, मेकर्स ने कुणाल के किरदार के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है और अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि वे इंद्र देव का रोल निभा रहे हैं या नहीं.

2 हिस्सों में रिलीज होगी ‘रामायण’
नितेश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ का निर्देशन कर रहे हैं. वे ‘रामायण’ के प्रति अपने जुनून को दर्शकों के सामने बयां करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सूत्र ने बताया कि फिल्म की घोषणा अक्टूबर में दशहरा या नवंबर में दिवाली के आसपास की जाएगी. माना जा रहा है कि ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी. सूत्र ने पोर्टल कोबताया, ‘फिल्म के पैमाने को देखते हुए निर्माताओं ने कहानी दो भागों में बताने का फैसला किया है, जबकि इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग दूसरे पार्ट को शुरू करने से पहले पहले पार्ट के परिणाम जानने का इंतजार करते हैं. रामायण की शूटिंग एक-साथ होनी है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि प्रोजेक्ट के लिए 350 दिनों का शूटिंग शेड्यूल तैयार हुआ है. निर्माताओं को उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक शेड्यूल पूरा हो जाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 22:20 IST

Source link