Bigg Boss OTT 3:’बिग बॉस ओटीटी 3′ के टॉप 5 में आकर बाहर हुईं कृतिका मलिक, अब बचे हैं ये 4 बड़े दावेदार?

नई दिल्ली. रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत 21 जून 2024 से हुई थी. आज इस शो का सफर पूरा हो रहा है.बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में से कृतिका मलिक ट्रॉभी की दावेदार की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर शो का विजेता कौन होगा. कौन होगा जो ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा. ग्रैंड फिनाले में पांच कंटेस्टेंट्स में से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट कृतिका मलिक बनीं. दावेदार की रेस से बाहर होने के बाद कृतिका काफी भावुक होती भी नजर आईं.

Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले में फिर हुआ अरमान-विशाल के बीच विवाद, बोले- ‘पूरे शो में तेरी नजर कृतिका पर थी’

भावुक हो गई थीं पायल मलिक
पायल जब टीवी के जरिए कृतिका से मिलीं तब रो पड़ीं. उन्होंने उनसे माफी मांगी. शो में पांच कंटेस्टेंट्स में से बाहर होने वाले कृतिका पहली सदस्य बनीं. कृतिका का नाम आते ही पायल हैरान हो गईं और भावुक होती नजर आईं. पायल को उम्मीद नहीं थी कि सबसे पहले कृतिका बाहर होंगी.

officialjiocinema

शो से आउट होकर भी प्राउड फील करती रहीं कृतिका
बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत अरमान मलिक और विशाल के झगड़े से हुई थी. लेकिन एलिमिनेट की घड़ी नजदीक आते ही पहला नाम कृतिका का आया. शो से आउट होते ही कृतिका ने जाते-जाते कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने यहां तक का सफर तय किया. वह टॉप 5 में आकर खुद पर प्राउड फील करती नजर आई थीं.

बता दें कि ग्रैंड फिनाले से कुछ घंटे पहले ही मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली थी. इसमें दिखाया गया था कि सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले पर कितना धमाल करने वाले हैं.

Tags: Anil kapoor, Bigg Boss OTT

Source link