आपके बच्चे की रील्स देखने की लत छुड़वा देगा Google का ये फीचर, सिर्फ पढ़ाई पर होगा फोकस

Google School Time Feature: डिजिटल के इस दौर में बच्चे स्कूल और ट्यूशन में स्मार्टफोन साथ ले जाते हैं. ऐसे में माता-पिता को इस बात की टेंशन लगी रहती है कि कहीं उनके बच्चे फोन में रील्स तो नहीं देख रह हैं. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए Google ने एंड्रॉयड फोन के लिए स्कूल टाइम नाम से एक नये फीचर की शुरुआत की है.

गूगल का यह फीचर लाने के पीछे उद्देश्य है कि बच्चे सोशल मीडिया पर विचलित होने के बजाय स्कूल टाइम के दौरान अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें. आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है. 

गूगल का यह फीचर है बेहद खास

बढ़ती टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में गूगल सबसे आगे रहता है. गूगल का फोकस उन प्रोडक्ट्स पर रहता है जो इंसान की जरूरतों को पूरा करता हो. गूगल ने इस साल के शुरू में Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच पर स्कूल टाइम फीचर शुरू किया था, जिसके बाद अब गूगल चुनिंदा एंड्रॉयड फोन, टैबलेट और सैमसंग गैलेक्सी वॉच में भी इस फीचर को ला रहा है ताकि बच्चा पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस कर सके. 

कैसे काम करता है फीचर

इस फीचर में पैरेंट्स अपने बच्चे के डिवाइस को स्कूल टाइम के दौरान लिमिटेड फंक्शनैलिटी के साथ एक डेडिकेटेड होम स्क्रीन सेट करने की अनुमति देता है. यह क्लास में होने वाले डिस्ट्रैक्शन को कम करने में मदद करता है और पैरेंटल कंट्रोल ऐप के माध्यम से पैरेंट्स ये भी शेड्यूल कर सकते हैं कि स्कूल टाइम के दौरान कौन से ऐप ऐक्सेस किये जा सकते हैं. इस दौरान बच्चे सिर्फ मेन कॉन्टैक्ट्स को कॉल या एसएमएस कर सकते हैं. आप चाहें तो इस फीचर को आप स्कूल टाइम के बाद के लिए भी एक्टिवेट रख सकते हैं. 

जरूरी नहीं है कि यह फीचर बस बच्चों के लिए हो, आप चाहें तो इसे टीनएजर्स के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए भी गूगल अलग-अलग उम्र और डेवलपमेंट्ल स्टेज के हिसाब से सेटिंग्स प्रदान करता है. यूट्यूब में भी कई फीचर आते हैं जिसमें पैरेंट्स अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

TATA की BSNL के लिए हमदर्दी बनी Jio-Airtel के लिए सिरदर्दी! डील के बाद फास्ट इंटरनेट का ट्रायल शुरू 

Source link