जमीन खोदने पर मिली 3500 साल से दबी ‘चीखती हुई महिला’, इस एडवांस टेक्नीक से हुआ बड़ा खुलासा

Egypt Screaming Mummy: वैज्ञानिकों को 1935 में एक प्राचीन ममी मिली थी जिसे देखने के बाद सबके होश उड़ गए क्योंकि ममी को देखकर ये पता चला कि उसकी मौत काफी तड़प-तड़पकर हुई होगी. यह ममी 35 हजार साल पुरानी थी और उसे देखकर लग रहा था कि जैसे वो चीख रही हो. 

वैज्ञानिकों को सबसे ज्यादा हैरानी उस औरत के चेहरे के हाव-भाव देखकर हुई क्योंकि उस ममी का मुंह खुला हुआ था. इसके बाद वैज्ञानिकों ने इस ममी का नाम Screaming Woman रख दिया. अब वैज्ञानिकों ने एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इस ममी के जीवन और मृत्यु का पता लगा लिया है. 

इस स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

लाइव एंड साइंस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस स्कैनिंग टैक्नीक से पता चला है कि महिला, चेहरा ऊपर करके ही लेटी रही होगी और उसके पैर-हाथ सीधे रहे होंगे. इतना ही नहीं महिला के कई दांत टूटे हुए थे और इसका कद 5.05 फीट रहा होगा. रिसर्चर्स ने इस ममी को लेकर एक नई स्टडी में इसका खुलासा किया है, जोकि Frontiers in Medicine जर्नल में प्रकाशित की गई है. 

‘काफी दर्दनाक तरीके से हुई होगी मौत’

Ciaro यूनिवर्सिटी की डॉ. सहर सलीम के मुताबिक, महिला का खुला हुआ मुंह कैडवेरिक स्पास्म की वजह से खुला हुआ होगा. ये एक तरह की कंडीशन है, जब मौत के वक्त इंसान की मांसपेशियां अचानक कड़ी हो जाती हैं. इसके साथ ही सहर ने बताया कि महिला की मौत काफी दर्दनाक और भयानक तरीके से हुई होगी.

यह मौत इतनी दर्दनाक थी कि चीखने लगी होगी और उसकी मांसपेशियां सख्त हो गई होंगी. इसी स्थिति में उसे जस के तस रख दिया होगा. हालाकि महिला की मौत का कारण नहीं पता लगाया जा सका है. 

डॉ सहर सलीम आगे बताती हैं कि ममी के शरीर किडनी, दिल, दिमाग, लिवर आंतें वगैरह सब कुछ मौजूद थे. उनका कहना है कि सबसे ज्यादा इस बात की हैरानी है कि उस दौर में सिर्फ दिल छोड़कर बाकी अंगों को निकाल लिया जाता था. अभी इस ममी को लेकर वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-

ना OTP और ना ही कोई लिंक, फिर भी आपको कंगाल कर देंगे साइबर ठग, ऐसे बनाते हैं शिकार 

 

 

Source link