नई दिल्ली. तब्बू और अजय देवगन की हाल ही में फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर महज 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान तब्बू ने बताया कि मीडिया हमेशा उनसे एक ही सवाल पूछती है जिसे सुन-सुनकर वह तंग आ चुकी हैं. हाल ही में इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा.
अपने इंटरव्यू में ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस तब्बू कहती हैं, ‘हर मीडियाकर्मी, हर पत्रकार पे पैरिटी के बारे में एक्ट्रेसेज से ही सवाल पूछते हैं. हर पत्रकार एक्ट्रेस से ही पूछेगा, ‘तुम्हें पता है कि एक एक्टर को अधिक फीस मिलती है, तुम्हें कम फीस मिलती है’. तो आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? आप उस इंसान से क्यों नहीं पूछते जो एक्टर्स को ज्यादा फीस देता है.’
एक्ट्रेस के मुताबिक बार-बार एक ही सवाल का जवाब देते-देते वह थक चुकी हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि ये सवाल एक्टर्स से पूछा जाना चाहिए. तब्बू के मुताबिक मीडिया इस सवाल के जवाब को बस सेंसेशनल बनाना चाहती है और एक्ट्रेसेज को असल में इसका कोई फायदा नहीं मिलता है.
दर्शकों को पसंद नहीं आई ‘औरों में कहा दम था’
बता दें, अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में तब्बू अजय देवगन संग नजर आई हैं. इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इस फिल्म में एक कपल की लव स्टोरी दिखाई गई है जिसने 20 साल का सफर तय किया है. दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया.
अजय-तब्बू ने कई फिल्मों में किया है साथ काम
तब्बू और अजय देवगन ने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है. वह ‘दृश्यम’, ‘दृश्यम 2’, ‘भोला’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों में साथ दिखे थे.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:01 IST