रणवीर सिंह ने उतारी ओरी की नकल, बर्थडे सेलिब्रेशन का मजेदार VIDEO हो रहा वायरल

नई दिल्ली: ओरी नाम से मशहूर ओरहान अवत्रमणि ने 2 अगस्त को अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. बॉलीवुड पार्टियों में अक्सर नजर आने वाले ओरी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह पैपराजी के साथ उनके बर्ताव की नकल कर रहे हैं. ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे उनकी सटीक नकल उतारते दिख रहे हैं. ओरी के फैंस और दोस्तों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

ओरहान अवत्रमणि उर्फ ​​ओरी के वीडियो में रणवीर सिंह दोस्तों के साथ एक क्लब के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. रणवीर खेल-खेल में सभी से ओरी का नाम कई बार पुकारने के लिए कहते हैं. जैसे ही वे खड़े होते हैं, रणवीर खड़े होते हैं, कुछ कदम उठाते हैं, नीचे की ओर हाथ हिलाते हैं और मुस्कुराते हैं. वे पैपराजी के साथ ओरी के इंटरैक्शन की नकल करते हैं. ओरी ने कैप्शन में लिखा, ‘कैसे बनें ओरी, स्टेप 1.’



Source link