Friendship Day को अपने दोस्तों के लिए बनाएं खास, गिफ्ट करें ये स्पेशल गैजेट्स

Friendship Day Gift : दोस्त एक छोटा सा शब्द है, लेकिन रियल लाइफ में एक दोस्त ही होता है जो आपके लिए बड़े से बड़ा काम करने से कभी भी पीछे नहीं हटता है. दोस्त मुश्किल से मुश्किल स्थिति में वो हमारे साथ खड़े रहते हैं. अगर वो हमारे लिए इतना कुछ कर सकते हैं. तो क्या हम उनको एक स्पेशल गिफ्ट देकर उनके लिए फ्रेंडशिप डे को खास नहीं बना सकते हैं.  

हम आपको 5000 रुपये से कम की कीमत वाले गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो आप अपने दोस्तों को देकर उनके फ्रेंडशिप डे को खास बना सकते हैं. हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार अगस्त का पहला रविवार 4 अगस्त 2024 यानी कल है. आइए हम आपको इन गिफ्ट आइटम्स के बारे में बताते हैं.

Noise ColorFit Pro 5 Max

Noise की ये स्मार्ट वॉच आपके दोस्तों को जरूर पसंद आएगी. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसे ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लेस किया गया है. ColorFit Pro 5 Max में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं. वॉच की ऑनलाइन कीमत 4,299 रुपये है.

Amazon Echo Pop

Echo Pop स्पीकर एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है फ्रेंडशिप डे के लिए. Amazon का Echo Pop स्पीकर में वॉयस कंट्रोल स्मार्ट लाइट फीचर्स के साथ Alexa का भी फायदा उठा सकेंगे. ये स्पीकर  4 कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे. ऑनलाइन इस स्पीकर की कीमत 3,999 रुपये है.

Sony WH-CH520

Sony अपने ऑडियो डिवाइसेज़ के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. इसी कड़ी में कंपनी का WH-CH520 वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन शामिल है. इसमें यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट ऐप के सपोर्ट के साथडुअल पेयरिंग सपोर्ट भी मिलेगा. यूजर्स को इसमें चार कलर ऑप्शन मिल जाएगा. एक बार में फुल चार्ज करने पर ये 50 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करता है. ऑनलाइन इस ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 4,488 रुपये है.

boAt SmartRing Active

boAt की ये स्मार्टरिंग  आपके दोस्तों के हेल्थ का खास ध्यान रखेंगी. boAt SmartRing Active में आपको कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं. वहीं पानी से बचाने के लिए इस रिंग को 5 ATM के साथ हाल में लॉन्च किया गया है. ऑनलाइन इस स्मार्टरिंग की कीमत 3,499 रुपये है.

यह भी पढ़ें: 

BSNL ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, टेंशन में आईं Jio, Airtel और Vi

Source link