28 साल की वो एक्ट्रेस, जॉन अब्राहम संग आने वाली हैं नजर, एक्टिंग टैलेंट देख आलिया भट्ट भी हो गईं मुरीद

नई दिल्ली. जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी लिखा.

शरवरी वाघ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखती हैं, ‘जस्टिस. इक्वालिटी. लिबर्टी. एक लड़ाई, जिसे वेदा और अभिमन्यु अंत तक लड़ेंगे. वेदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका हुआ है! फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी!’. शरवरी के पोस्ट को आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया और कैप्शन में ‘यह लड़की आग लगाने वाली है,’ और साथ में फायर इमोजी भी शेयर की. निर्माताओं ने शुक्रवार को ‘वेदा’ का ट्रेलर जारी किया, इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय हैं.

आलिया भट्ट ने शरवारी वाघ की फिल्म के ट्रेलर की जमकर की तारीफ.

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर की शुरुआत गीता के श्लोक से होती है. इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि जब-जब अधर्म बढ़ेगा, मैं धर्म की रक्षा करूंगा. वहीं, दूसरी तरफ शरवरी वाघ भी अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए जबरदस्त एक्शन करते नजर आई हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम एक आर्मी अफसर मेजर अभिमन्यु कंवर की भूमिका में हैं, जिनको आदेश न मानने का हवाला देते हुए कोर्ट मार्शल कर दिया जाता है. वहीं तमन्ना उनकी लेडी लव के रोल में होंगी. इसके अलावा, शरवरी ‘वेदा’ की रोल में हैं, जो उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. जाति भेदभाव के आधार पर दलित समुदायों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सामाजिक न्याय की मांग करती हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. वहीं शरवरी वाघ आलिया की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म ‘आल्फा’ में सुपर जासूस की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. इसमें एक्टर बॉबी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे है.

Tags: Aalia bhatt, Alia Bhatt, Entertainment news., Sharvari Wagh

Source link