पहली कॉल के बाद जल्द रोल आउट हो सकता है BSNL 5G, जियो-एयरटेल-वोडाफोन से होगा कितना सस्ता?

BSNL 5G: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब सबकी निगाहें BSNL 5G पर हैं. इस सर्विस में आपको कॉलिंग और फास्ट इंटरनेट मिलने वाला है. इस नेटवर्क से पहली कॉल हो चुकी है जो खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके टेस्टिंग के दौरान की.

इतना ही नहीं सिंधिया ने इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें मंत्री वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आज BSNL 5G इनेबल फोन पर वीडियो कॉल ट्राई किया गया और उन्होंने अपने पोस्ट में BSNL  इंडिया को भी टैग किया. 

यूजर्स को होने वाला है बड़ा फायदा

वहीं बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान की बात की जाए तो इस कंपनी के रिचार्ज प्लान पहले ही काफी सस्ते हैं और उम्मीद की जा रही है कि BSNL 5G भी लोगों को सस्ता दिया जायेगा. जियो, एयरटेल और वोडाफोन की कीमतें बढ़ाने के बाद अब यूजर्स को बड़ा फायदा होने वाला है. 

जल्द किया जा सकता है रोल आउट

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वीडियो कॉल करने के बाद टेलीकॉम के अधिकारियों से मीटिंग भी की और बताया कि 5जी नेटवर्क आने में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन इसे बहुत जल्द रोल आउट किया जा सकता है. ऐसे में वो दिन दूर नहीं है जब सबके हाथों में BSNL 5G होगा. 

सिंधिया बीएसएनएल 5G की टेस्टिंग के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) पहुंचे और 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर वीडियो कॉल की. केंद्रीय मंत्री ने खुद 5G नेटवर्क की क्षमता का परीक्षण किया. 

यह भी पढ़ें:-

TRAI के इन नए नियमों के लागू होने के बाद यूजर्स पर होगी पैसों की बारिश! जानें कैसे 



Source link