पटना. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज फिर कीमतों में बदलाव की बयार चली है. जहां सोने की कीमतों में आज ₹500 प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीं, चांदी की कीमत आज ₹2000 प्रति किलोग्राम कम हो गई है. हालांकि, बाजार विश्लेषकों की मानें तो सावन में फिर से सोने चांदी की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है.
वहीं, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार, कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी पर सोने चांदी में फिर से मामूली बढ़ोतरी शुरू हो गई है.
कितने में मिल रहा है आज सोना?
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में रविवार (04 अगस्त) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 65,500 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 73,000 रुपए है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 73,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. और 22 कैरेट सोने का भाव 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 55,200 रुपए है.
चांदी की कीमत हुई कम
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के वनिस्पत आज ₹2000 प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ आज चांदी 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, कल तक चांदी की कीमत 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी.
क्या है एक्सचेंज रेट?
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 64,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम ही है.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 07:45 IST