5000 km दूर थे डॉक्टर, रोबोट की मदद से किया मरीज का ऑपरेशन, फेफड़े से निकाला ट्यूमर

China Lung Tumor Operation: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सभी वाकिफ हैं, जोकि धीरे-धीरे हमारे जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है. इसका जीता-जागता उदाहरण हेल्थ सेक्टर है, जहां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है. इसी बीच चीन से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. 

चीन में एक सर्जरी 5 हजार किलोमीटर की दूरी से रोबोट्स की मदद से की गई है. इसमें एक पीड़ित के फेफड़े से ट्यूमर निकाला गया है. ऑपरेशन के वक्त सर्जन शंघाई में थे जबकि पीड़ित और सर्जिकल रोबोट झिंजियांग के कशगर में थे. शंघाई और कशगर के बीच 5000 किलोमीटर की दूरी है. इस पूरे ऑपरेशन को Luo Qingquan डॉक्टर ने लीड किया गया. 

5 हजार किलोमीटर की दूरी से की गई सर्जरी

डॉक्टर Luo Qingquan का कहना है कि ये टेक्नोलॉजी दिखाती है कि फ्यूचर में किस तरह से लोग बिना कहीं जाए अपना इलाज करा सकेंगे. बताया जा रहा है कि ये चीन का पहला हॉस्पिटल है, जहां रोबोट की मदद से चेस्ट की सर्जरी की गई है. रोबोट सर्जरी के साथ ही शंघाई चेस्ट हॉस्पिटल में टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट कर रहा है. 

भारत में भी है इस तरह का रोबोटिक सिस्टम

ये तो थी चीन की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में भी इस तरह का सर्जिकल रोबोट सिस्टम मौजूद है. इस रोबोट सिस्टम को SSI Mantra ने बनाया है, जो कि सुधीर श्रीवास्तव ने डेवलप किया है.

इस रोबोटिक सिस्टम की खासियत है कि डॉक्टर बिना मरीज के पास होते हुए भी उसकी सर्जरी कर पाएंगे. इस मॉड्यूलर डिजाइन वाले रोबोट के 5 हाथ हैं, जिन्हें अलग भी किया जा सकता है. भारत में रोबोट के जरिए सर्जरी सिर्फ 40 किलोमीटर दूरी से की गई है. 

यह भी पढ़ें:-

इन शहरों में सस्ता मिलेगा BSNL 5G इंटरनेट! सिम की झलक आई सामने, क्या है वायरल वीडियो का सच? 

Source link