बॉक्स ऑफिस पर ‘उलझ’ की हालत खराब, गुलशन देवैया ने फिल्म की कमाई पर किया रिएक्ट, बोले- ‘यह एक कठिन…’

नई दिल्ली. गुलशन देवैया और जाह्नवी कपूर की हाल ही में स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ रिलीज हुई. इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी ‘उलझ’ को अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है. दो दिन में फिल्म देशभर में 4 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. इस बीच गुलशन देवैया ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

गुलशन देवैया ने ‘उलझ’ के खराब बिजनेस के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘संघर्ष वह नमक है, जो सफलता के स्वाद को बढ़िया बना देता है. जो लोग संघर्ष को स्वीकार नहीं करते हैं, वे कभी भी सार्थक हासिल नहीं कर पाएंगे. यह एक कठिन बिजनेस है. पीरियड’.

(फोटो साभार: X@gulshandevaiah)

यूजर ने दी गुलशन देवैया को खास सलाह
इस बीच एक यूजर ने गुलशन देवैया को टैग करते हुए लिखा कि ‘उलझ’ को थिएटर्स की बजाय ओटीटी पर रिलीज करना चाहिए था. यूजर ने पोस्ट किया, ‘सर, यह बड़े स्क्रीन के जुनून से दूर होने और कंज्यूमर जहां जा रहे हैं, वहां जाने का सवाल है. ओटीटी ही भविष्य है. इस मूवी को ओटीटी पर प्यार-सराहना और व्यूज मिलते, लेकिन इसे गलत तरीके से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया.’

Ulajh box office, Gulshan Devaiah, Janhvi Kapoor, Ulajh box office collection, उलझ बॉक्स ऑफिस, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, जाह्नवी कपूर गुलशन देवैया, गुलशन देवैया न्यूज

(फोटो साभार: X@gulshandevaiah)

जवाब में गुलशन देवैया ने कही ये बात
इसके जवाब में गुलशन देवैया ने लिखा, ‘फीचर फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए होती हैं. हिट और फ्लॉप तो चलता रहता है. मैं कई चीजों को लेकर जितना व्यावहारिक हूं, उस हिसाब से मैं सिनेमा के मामले में अपने आदर्शवाद को कभी दरकिनार नहीं कर सकता हूं. मैं लोगों से इसे समझने की उम्मीद भी नहीं करता हूं. यह मेरे लिए बहुत निजी बात है.’

बताते चलें कि गुलशन देवैया और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है. आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारों ने अहम किरदारों को पर्दे पर उतारा है.

Tags: Bollywood film, Entertainment news., Janhvi Kapoor

Source link