Wayanad Landslide: अल्लु अर्जुन के 25 लाख के बाद, इन 2 सुपरस्टार ने दिए 1 करोड़ रुपए, हादसे पर जताया दुख

मुंबई. केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इस पर न सिर्फ केरल बल्कि पूरा भारत शोकाकुल है. इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग बेघर गए. भारी बारिश की वजह से पहाड़ खिसकने से कई गांव वह गए और सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई. सुपरस्टार अल्लु अर्जुन ने वायनाड लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए 25 लाख रुपए दान किए. अल्लु के बाद, दो पैन इंडिया सुपरस्टार ने भी केरल सीएम रिलीफ फंड यानी केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का दान किए और प्रभावित होने वालों के लिए दुख जताया.

सुपरस्टार चिरंजीवी ने एक्स पर वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया. उन्होंने और राम चरण ने प्रभावितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए और प्रार्थना की हैं. चिरंजीवी ने लिखा,”पिछले कुछ दिनों में प्रकृति के प्रकोप के कारण केरल में हुई तबाही और सैकड़ों कीमती जानों की क्षति से मैं बहुत व्यथित हूं.”

चिरंजीवी का ट्वीट.

चिरंजीवी-राम चरण ने दिए 1 करोड़ रुपए

चिरंजीवी ने आगे लिखा, “वायनाड त्रासदी के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. चरण और मैं मिलकर पीड़ितों की सहायता के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं. मैं उन सभी लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं जो इस पीड़ा में हैं.” चिरंजीवी से पहले अल्लु अर्जुन ने ट्वीट कर केरल सीएम रिलीफ फंड में दान देने के बारे में बताया था.

Allu Arjun Wayanad landslide post

अल्लु अर्जुन ने 25 लाख रुपए दान में देने का ऐलान किया.

अल्लु अर्जुन का पोस्ट

अल्लु अर्जुन लिखा था, “मैं वायनाड में हुए लैंडस्टाइड में गई जानों से मैं बहुत ही दुखी हूं. केरल से मुझे बहुत प्यार मिला है, और मैं 25 लाख रुपए केरल सीएम रिलीफ फंड में देकर अपना कुछ फर्ज निभाना चाहता हूं जिससे कि लोगों को दोबारा सेटल करने में मदद की जा सके. लोगों की सुरक्षा और ताकत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.”

Tags: Allu Arjun, Ram Charan

Source link