उधर आराध्या संग दिखीं ऐश्वर्या, इधर अमिताभ बच्चन ने नाती को करवाया इंट्रोड्यूस, देख फैंस बोले ‘बेटा-बहू कहां हैं?’

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन 42 सालों से हर रविवार को अपने फैंस का अभिवादन करने की परंपरा का निभा रहे हैं. इतने सालों से, ऐसा कोई रविवार नहीं रहा जब वे मुंबई में हों और अपने फैंस से न मिले हों. यह एक रस्म है जिसे वे बेहद शिद्दत के साथ निभा रहे हैं. उनके रस्म को फैंस प्यार से ‘रविवार दर्शन ‘ कहते हैं. जुहू में उनके घर ‘जलसा’ के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. कई मौकों पर, अभिषेक बच्चन को भी अपने पिता के साथ देखा गया. वहीं कई मौके पर अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी अपने दादा संग पोज देती हुई देखी जा चुकी हैं. हालांकि, बीते रविवार को अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक की जगह उनके भांजे अगस्त्य को देखा गया.

दरअसल, इस बार रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे, नाती अगस्त्य नंदा को फैंस से मिलवाया. इस दौरान बच्चन एक हुडी और बीन कैप में देखे गए. वहीं अगस्त्य ह्वाइट कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम लगे.

अमिताभ-अगस्त्य के इस क्यूट वीडियो को Instant Bollywood के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘अमिताभ बच्चन और अगस्त्य नंदा अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए’. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ पहले हाथ हिलाते हुए अपने चाहने वालों को धन्यवाद दे रहे हैं. वह हाथ जोड़े उनके सामने अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपने नाती अगस्त्य को बुलाया जो उनके साथ किनारे पर खड़े थे. अगस्त्य मुस्कुराते हुए हाथ जोड़े हुए फैंस के सामने आते हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन उनकी पीठ थपथपाते हुए फैंस से मिलाते हैं.



Source link