‘मां को कभी किसी से जलन नहीं हुई’, काम पर लौटने से पहले फिल्मेकर का पोस्ट हो रहा वायरल, पढ़कर होंगे इमोशनल

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर की मां मेनका ईरानी का 26 जुलाई 2024 को निधन हो गया था. मां की मौत से फराह और उनके भाई साजिद खान काफी दुखी हैं. मां के निधन के लगभग 10 दिन बाद फराह ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और मां को याद किया. उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा.

Source link