OnePlus Pad Go की कीमत को वनप्लस ने कम कर दिया है. वनप्लस ने अपने इस टैबलेट को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था और अब लॉन्च के एक साल पूरे होने से पहले ही कंपनी ने इसके दाम में कटौती कर दी है. अगर आप किसी नए टैबलेट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़ लें क्योंकि कीमत कम होने के बाद OnePlus Pad Go आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
OnePlus Pad Go की नई कीमत
इस टैबलेट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार हैं:
- पहला वेरिएंट: 8GB+128GB Wi-Fi- पुरानी कीमत: 19,999 रुपये – नई कीमत: 17,999
- दूसरा वेरिएंट: 8GB+128GB LTE- पुरानी कीमत: 21,999 रुपये – नई कीमत: 19,999
- तीसरा वेरिएंट: 8GB+256GB LTE- पुरानी कीमत: 23,999 रुपये – नई कीमत: 21,999
वनप्लस ने अपने इस टैबलेट के इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत में 2-2 हजार रुपये की कटौती की है. इसके अलावा कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंड डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया है. अगर आप ICICI Bank या Onecard Credit Card के जरिए पेमेंट करके इस टैबलेट को खरीदेंगे तो आपको नई कीमत के साथ 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसका मतलब है कि आप हर वेरिएंट पर करीब 4000 रुपये की बचत कर सकते हैं.
OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशन्स
इसका मतलब है कि आप वनप्लस के इस शानदार टैबलेट को सिर्फ 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भी खरीद सकते हैं. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 11.3 इंच की डिस्प्ले दी है, जो 2.4K की शानदार रेजॉल्यूशन के साथ आती है. इस स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है और यह इंटेलीजेंट ब्राइटनेस फंक्शन के साथ आता है, जो स्क्रीन की लाइट को बाहर की लाइट के अनुसार ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने में मदद करता है.
इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट, 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज, EIS सपोर्ट के साथ 8MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 8000mAh की बैटरी, 33W की फास्ट चार्जिंग, Dolby Atoms क्वॉड स्पीकर्स समेत कई खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
BSNL के बाद Jio लाया एक सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये में खत्म होगी पूरे 11 महीने की टेंशन