सुजैन खान से तलाक के 10 साल बाद, भाई जायद ने ऋतिक संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘हमें बहुत समय लगा…’

नई दिल्ली. सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक को 10 साल हो चुके हैं. 14 साल तक शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद कपल ने साल 2014 में तलाक ले लिया था. पत्नी से अलग होने के बाद ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. वहीं सुजैन खान बीते काफी समय से अरसलान गोनी संग रिलेशनशिप में हैं. ऋतिक और सुजैन खान के तलाक के 10 साल बाद स्टारवाइफ के भाई और एक्टर जायद खान ने ऋतिक संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.

जायद खान जूम को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऋतिक रोशन संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि अब भले ही ऋतिक रोशन सुजैन खान संग शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन उनके रिश्ते आज भी काफी अच्छे हैं. एक्टर ने आगे बताया कि उनके परिवार में सभी ने एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया है.

जायद ने अपने परिवार को बताया मॉडर्न
‘मैं हूं ना’ एक्टर कहते हैं, ‘सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद हम दोनों के बीच कभी दूरियां नहीं आईं. हम हमेशा से काफी क्लोज थे और आज भी हमारे रिश्ते वैसे ही हैं’. एक्टर के मुताबिक उनका परिवार एक मॉडर्न फैमिली है और उन सबने एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया है. हालांकि, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी समय लगा, लेकिन अब वह सभी लोग एक-दूसरे के साथ काफी सहज हैं.

जायद खान ने जमकर की ऋतिक रोशन की तारीफ
जायद खान आगे कहते हैं कि जब भी वह कुछ शूट करते हैं और उन्हें वो अच्छा नहीं लगता तो वह ऋतिक रोशन को फोन करके उनका सुझाव मांगते हैं. वह बहुत अच्छे हैं और अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता है तो वह साफ-साफ कह देते हैं.

Tags: Hrithik Roshan, Sussanne Khan, Zayed Khan

Source link