पटना से लखनऊ तक है रिजर्वेशन, रास्‍ते में बना दिल्‍ली जाने का प्‍लान, अब क्‍या करें

हाइलाइट्स

ट्रेन में ही आपको टिकट अपग्रेड करने की सुविधा मिलती है. आगे के स्‍टेशन तक का किराया चुकाकर अपग्रेड कर सकते हैं. टीटी के अलावा आप स्‍टेशन पर उतरकर भी ऐसा कर सकते हैं.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सहूलियत के तमाम नियम बनाता है और उन्‍हें लागू करता है. ऐसा ही एक नियम है आपको अपनी यात्रा बढ़ाने का. रेलवे नियमों के अनुसार आप बीच सफर में ही अपना टिकट बढ़वा (Ticket Extend Service) सकते हैं और आगे की यात्रा पूरी कर सकते हैं. इस नियम का कैसे फायदा उठाएं और सफर के दौरान अपने टिकट की वैलिडिटी अगले स्‍टेशन तक बढ़ाने के लिए क्‍या कदम उठा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देते हैं.

मान लीजिए आपने पटना से लखनऊ तक अपना रिजर्वेशन कराया और आपका यहीं तक सफर करने का प्‍लान है. लेकिन, लखनऊ पहुंचने से पहले आपको लगा कि किसी काम से दिल्‍ली जाना जरूरी है तो आपको ट्रेन से उतरकर नया टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. आपकी इसी मुश्किल को हल करने के लिए रेलवे ने टिकट एक्‍सटेंशन जैसी सुविधा बनाई है. आप ट्रेन में ही अपने टिकट को दिल्‍ली तक सफर करने के लिए अपग्रेड करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – पूरी तरह बदल जाएगी आयुष्‍मान योजना! ‘मिडिल क्‍लास’ को भी मुफ्त इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

किससे करना होगा संपर्क
रेलवे नियम के तहत आप ट्रेन में सफर के दौरान टिकट अपग्रेड करने के लिए टीटीई से संपर्क कर सकते हैं. टीटीई को एक वैलिड रीजन यानी आगे सफर करने का सही कारण बताकर टिकट अपग्रेड करने की गुजारिश कर सकते हैं. इसके बाद टीटीई आपको नया टिकट जारी करेगा, जो आगे की जर्नी के लिए वैलिड माना जाएगा.

कितना देना होगा किराया
आपको यह जरूरी बात जरूर जान लेनी चाहिए कि टीटीई अगले स्‍टेशन के लिए जो नया टिकट जारी करेगा, उसका किराया सिर्फ उतना ही होगा जितना कि शुरुआती स्‍टेशन से लेकर आपके उतरने वाले आखिरी स्‍टेशन का कुल किराया होना चाहिए. मान लीजिए पटना से दिल्‍ली तक का किराया 2000 रुपये और आपने लखनऊ तक के लिए 1200 रुपये चुका दिए हैं तो आगे के सफर के लिए सिर्फ 800 रुपये और देने होंगे. इसमें न तो कोई अलग से फीस लगेगी और न ही कोई चार्ज.

ये भी पढ़ें – मंदी और युद्ध की आहट से डरा बाजार, भारी गिरावट के साथ खुले निफ्टी-सेंसेक्स, जानिए अब आगे क्या होगा?

आ सकती है एक मुश्किल
रेलवे का यह नियम वैसे तो रिजर्व और जनरल टिकट दोनों ही तरह के यात्रियों को सहूलियत देता है, लेकिन रिजर्व टिकट वालों के लिए एक मुश्किल यह आ सकती है कि आगे के स्‍टेशन के लिए टीटीई तभी आपका टिकट अपग्रेड करेगा, जबकि ट्रेन में सीट उपलब्‍ध होगी. वहीं, जनरल टिकट को आप कभी भी अपग्रेड करा सकते हैं. इसका मतलब है कि बिना रिजर्वेशन वाले टिकट पर सफर करने वालों को इस नियम का ज्‍यादा लाभ मिलता है.

Tags: Business news, Indian railway, Indian Railway news

Source link