राजेश खन्ना के साथ 10 हिट दे चुकीं एक्ट्रेस, शर्मिला टैगोर संग मनमुटाव पर बोलीं- ‘मेरे पास बात करने का टाइम..’

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस मुमताज ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है.अपने दौर में वह मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं. 60-70 के दौर में तो वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. शर्मिला टैगोर संग उनके मनमुटाव की खबरें भी खूब सामने आती थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि उनके बीच कोई अनबन नहीं थीं.

हाल ही में मुमताज ने शर्मिला टैगोर के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से इनकार किया है. लेकिन उनका कहना है कि उस वक्त उनके पास किसी भी एक्ट्रेस से बात करने का वक्त ही नहीं होता था. मुमताज ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. खासतौर पर राजेश खन्ना के साथ तो उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि राजेश खन्ना उन्हें अपना दाया हाथ मानते थे.

‘स्त्री 2’ की रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी से किया ब्रेकअप, इंस्टा पर भी बॉयफ्रेंड से बना ली दूरी!

मेरे पास किसी से बात करने का टाइम नहीं था
मुमताज ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैं शर्मिला टैगोर जी का बहुत सम्मान करती हूं. वह मुझसे बहुत ज्यादा शिक्षित और टैलेंटेड भी हैं. मैंने आठ साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, इसलिए मैंने काम के दौरान ही सब कुछ सीखा. रही बात उनसे मनमुटाव की तो शर्मिला ही नहीं मैं अपने काम में इतनी बिजी रहती थी कि मेरे पास किसी से भी बात करने का टाइम नहीं था.’

मैंने काका के साथ ज्यादा काम किया है
अपनी बात रखते हुए मुमताज ने कहा कि, मैंने शर्मिला जी की तुलना में काका (राजेश खन्ना) के साथ ज्यादा फिल्मों में काम किया है. यह भगवान का आशीर्वाद था कि काका के साथ मेरी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. शर्मिला जी की उनके साथ फ्लॉप फिल्में थीं. लेकिन मेरी कोई नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि जब राजेश खन्ना ने दोनों अभिनेत्रियों के साथ काम किया, तो वह उन्हें लेकर पजेसिव थे. लेकिन उन्होंने कभी हमारे बीच भड़काने जैसा कोई काम नहीं किया.

बता दें कि राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी उस दौर में काफी पसंद की जाती थी. दोनों ने साथ में 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. दोनों जब-जब पर्दे पर नजर आए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.

Tags: Bollywood actors, Rajesh khanna, Sharmila Tagore

Source link