देश में मची है लूटमार, फिर भी क्‍यों गुलजार है बांग्‍लादेश का शेयर बाजार?

हाइलाइट्स

ढाका स्‍टॉक एक्‍सचेंज सुबह कारोबार की शुरुआत 5229.27 पर हुई .दिन में बांग्‍लादेश का शेयर बाजार 5480.92 पर पहुंच गया. कलब ढाका स्‍टॉक एक्‍सचेंज बडी गिरावट के साथ बंद हुआ था.

नई दिल्‍ली. भारत के पड़ोसी बांग्‍लादेश में सबकुछ अस्‍त-व्‍यस्‍त है. हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर जा चुकी हैं. राजधानी ढाका प्रदर्शनकारियों के ‘कब्‍जे’ में है. सेना ने देश की कमान अपने हाथ में ले ली है. अंतरिक सरकार के गठन के प्रयास शुरू हो गए हैं. इतनी उथल-पुथल के बीच भी बांग्‍लादेश का एक प्रमुख शेयर सूचकांक, ढाका स्‍टॉक एक्‍सचेंज (DSEX) में आज दिनभर ‘उत्‍साह’ देखा गया. आज तेजी के साथ खुले DSEX में दिनभर तेजी रही और यह 3.77 फीसदी की बढत के साथ 5,426.43 पर बंद हुआ.

ढाका स्‍टॉक एक्‍सचेंज सुबह कारोबार की शुरुआत 5229.27 पर हुई और इसने 5480.92 का डे हाई बनाया. दिन में एक बार यह 5389.11 के निचले स्तर पर भी गया. आज 300 से ज्‍यादा शेयर आज हरे निशान में बंद हुए. आज बांग्लादेश के शेयर बाजार में बैंक शेयरों में अच्‍छी तेजी देखी गई और टॉप गेनर्स में कई बैंकिंग स्टॉक्स शामिल रहे. DSEX पर टॉप 10 गेनर्स के शुरुआती 10 शेयरों में आज दस-दस फीसदी की उछाल देखी गई.

ये भी पढ़ें- शेख हसीना का नौकर 284 करोड़ का मालिक, खुद की संपत्ति चिल्लर में, खाली हाथ छोड़ा बांग्लादेश

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
DSEX में पिछले कारोबारी सत्र में 105 अंकों की गिरावट के बाद 5229 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ था. देश भर में फैली अफरातफरी और राजनीतिक अस्थिरता का सीधा असर बांग्लादेशी शेयर बाजार पर पड़ा और निवेशकों ने जमकर बिकवाली करके अपना पैसा ढाका स्टॉक एक्सचेंज से खींचने की कोशिश की.

आज क्‍यों आई तेजी?
पिछले 2 महीनों से बांग्‍लादेश में उठापठक जारी है. दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे थे. इस वजह से निवेशकों में चिंता बनी हुई थी और देश का भविष्‍य अनिश्चित नजर आ रहा था. शेख हसीना के देश छोड़ने और सेना के अंतरिम सरकार के गठन के प्रयास को देखते हुए निवेशकों को अब देश में शांति स्‍थापित होने की उम्‍मीद नजर आ रही है. उनको लगता है कि अब हालात ठीक हो जाएंगे. इसी कारण से आज उन्‍होंने उत्‍साह दिखाया और जमकर खरीदारी की.

बांग्‍लादेश में हैं दो एक्‍सचेंज
बांग्लादेश में दो स्टॉक एक्‍सचेंज हैं. में से एक है. ढाका स्टॉक एक्सचेंज देश की राजधानी ढाका के निकुंजा इलाके में स्थित है. दूसरा सूचकांक चटगांव स्टॉक एक्सचेंज, चटगांव में स्थित है. जनवरी 2023 में DSEX और Nasdaq ने ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी के लिए साझेदारी की घोषणा की थी.

Tags: Bangladesh news, Business news, Sheikh hasina, Stock market

Source link