विजय वर्मा ने खेला मौत का ‘खेल’, सदमे में आए फैंस, मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को एक ‘शॉकिंग’ पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस से माफी मांगनी पड़ी. फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की रिलीज को दो साल होने पर विजय वर्मा ने फिल्म में अपने किरदार के निधन का एक शोक संदेश साझा किया था. यह शोक संदेश नेटफ्लिक्स फिल्म का हिस्सा भी था. एक्टर ने फैंस को यकीन दिलाया कि उनका निधन हो गया है. फैंस को जैसे ही पोस्ट की सच्चाई पता चली, तो उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जताई.

नई पोस्ट में विजय के किरदार हमजा अब्दुल शेख की मौत की खबर दिखाई गई. विजय की एक तस्वीर के नीचे ‘आरआईपी’ लिखा था, जिसने वास्तव में फैंस को डरा दिया था. पोस्ट में ये भी लिखा है, ‘दुखद निधन. हमजा अब्दुल शेख, एक प्यारे पति, प्यारे दामाद.’ विजय ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके प्यारे हमजा को जन्नत की सैर पर गए दो साल हो गए हैं. मिस यू हमजा डार्लिंग्स…नहीं.’

(फोटो साभार: Instagram@itsvijayvarma)

फैंस ने कमेंट सक्शन में लिखा कि पोस्ट ने उन्हें सदमे में डाल दिया. एक फैन ने स्वीकार किया, ‘मुझे एक सेकंड के लिए डरा दिया.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विज्ञापन करने का तरीका थोड़ा डेथ फुल है.’ तीसरी यूजर ने लिखा, ‘मुझे अचानक छोटा दिल का दौरा पड़ा.’ विजय ने कमेंट सेक्शन में फैंस से माफी मांगी. वे बोले, ‘क्षमा करें दोस्तों, मेरा इरादा आपको डराने का नहीं था. यह फिल्म का असली स्क्रीन ग्रैब है! डार्क कॉमेडी बनी थी तो पोस्ट भी ऐसा है.’ डार्लिंग्स में विजय वर्मा, आलिया भट्ट, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू थे. फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया और भारी सफलता मिली. फिल्म ने कई पुरस्कार जीते. इसे नए निर्देशक जसमीत के रीन ने डायरेक्ट किया है .

Tags: Bollywood news

Source link