लैपटॉप बनाने वाली कंपनी लांच करेगी मोबाइल, चीनी कंपनियों को मिलेगी टक्‍कर

हाइलाइट्स

ताइवान की कंपनी एसर भारत में मोबाइल फोन लांच करेगी. कंपनी इसी साल अपना पहला प्रोडक्‍ट बाजार में लांच करेगी. इसकी कीमत 15 से 50 हजार के बीच हो सकती है.

नई दिल्‍ली. सस्‍ते स्‍मार्टफोन बाजार में हलचल पैदा करने के लिए ताइवान की कंपनी जल्‍द भारत में कदम रखने वाली है. लैपटॉप और पीसी बनाने वाली इस दिग्‍गज कंपनी ने भारत की इंडकल टेक्‍नोलॉजी के साथ करार किया है. दोनों कंपनियों ने गुरुवार को अपने समझौते का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है कि इसी साल कंपनी का पहला प्रोडक्‍ट भारतीय बाजार में लांच हो जाएगा.

घरेलू प्रौद्योगिकी कंपनी इंडकल टेक्नोलॉजीज ने ताइवान की कंपनी एसर इंक के साथ ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग समझौते के तहत स्मार्टफोन बाजार में उतरने की घोषणा की है. एसर के लैपटॉप पहले से ही बाजार में काफी लोकप्रिय हैं. कंपनी के बयान के अनुसार, इस समझौते के तहत इंडकल भारत में एसर ब्रांड के तहत स्मार्टफोन डिजाइन, विनिर्माण और वितरण करेगी.

ये भी पढ़ें – Railway Knowledge: यात्रियों का नहीं, बल्कि टीटी के जिम्मे होता है ट्रेन में ये जरूरी काम, आप भी जान लें

कब होगा लांच कितनी कीमत
कंपनी की घोषणा के अनुसार, एसर और इंडकल इसी साल भारतीय बाजार में अपना पहला स्‍मार्टफोन लांच करने की तैयारी में हैं. कंपनी का मानना है कि उनके प्रोडक्‍ट सस्‍ते स्‍मार्टफोन बाजार को टार्गेट करके लांच किए जा रहे हैं. इनका मुकाबला शाओमी, वीवो और ओप्‍पो जैसी कंपनियों से होगा. कंपनी ने अपने प्रोडक्‍ट की कीमत 15 से 50 हजार के बीच रखने की बात कही है.

भारत में बनेगी ताइवान की तकनीक
इंडकल टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद दुबे ने कहा, ‘एसर स्मार्टफोन के साथ हमें भरोसा है कि भारतीय उपभोक्ताओं को एक अच्छा अनुभव मिलेगा. एसर ब्रांड के सभी स्मार्टफोन भारत में डिजाइन और विनिर्मित किए जाएंगे जो इंडकल के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी है.’ उन्‍होंने कहा कि एसर ब्रांड के स्मार्टफोन सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में ही बनाए जाएंगे.

यूजर को मिलेगा नया विकल्‍प
एसर इंक में उपाध्यक्ष (ग्लोबल स्ट्रैटेजिक अलायंस) जेड झोउ ने कहा, ‘एसर ब्रांड का लक्ष्य लोगों और प्रौद्योगिकी के बीच आने वाली बाधाओं को समाप्त करना रहा है. इंडकल टेक्नोलॉजीज भारत में इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए एसर ब्रांड के तहत स्मार्टफोन की एक विस्तृत शृंखला पेश करेगी. इससे उपभोक्ताओं को नए विकल्प मिलेंगे और भारत के बाजार में उनके अनुभव और बेहतर होंगे.’

Tags: Battlegrounds Mobile India, Business news, Xiaomi Smartphones

Source link