पिता से राय नहीं मिलती… प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन ने ये क्या कहा दिया!

Allu Arjun: लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को साझा किया, जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ की तैयारी में जुटे अल्लू अर्जुन ने नंदामुरी बालकृष्ण द्वारा होस्ट किए गए लोकप्रिय शो ‘अनस्टॉपेबल’ में शिरकत की. इस शो में उनके परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त, और अन्य जैसे रश्मिका मंदाना और निर्देशक सुकुमार भी शामिल हुए.

रिश्तों में राय का सम्मान है जरूरी
शो के दौरान, अल्लू अर्जुन ने अपने निजी जीवन और परिवार के रिश्तों पर खुलकर बात की. जब उनसे रिश्तों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “रिश्तों में सभी की राय का सम्मान करना जरूरी है. हम एक छत के नीचे एक परिवार के रूप में रहते हैं, और सभी की अपनी-अपनी पसंद होती है. अलग-अलग राय होना स्वाभाविक है.”

पिता के साथ संबंधों पर बोले अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए बताया कि वे उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि कुछ मुद्दों पर उनकी राय नहीं मिलती. “हमारी असहमति केवल कुछ विशेष मामलों तक सीमित रहती है. इसके अलावा, हम बेहतरीन बंधन साझा करते हैं और अन्य मामलों पर अच्छे से संवाद करते हैं,” उन्होंने कहा. उनके अनुसार, यही दर्शन उनके पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बनाए रखने का आधार है.

गलतफहमियों को सुलझाने का नजरिया
अल्लू अर्जुन ने रिश्तों में गलतफहमियों पर भी अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा, “रिश्तों में गलतफहमियां सामान्य हैं. जब कोई ‘ना’ कहता है, तो इसे पूरे रिश्ते का अस्वीकार मान लेना गलत है. यह केवल एक विशेष मुद्दे पर असहमति हो सकती है. अगर इस दृष्टिकोण को समझा जाए, तो जीवन के 99 प्रतिशत संघर्ष सुलझ सकते हैं.”

‘पुष्पा 2’ के प्रति बढ़ा उत्साह
अल्लू अर्जुन के इस एपिसोड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. उनके प्रशंसक उनकी साफगोई और रिश्तों पर उनके नजरिए की सराहना कर रहे हैं. वहीं, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा: द रूल – पार्ट 2’ का ग्रैंड रिलीज 5 दिसंबर को होने वाला है. फिल्म में फहद फासिल, रश्मिका मंदाना और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है और संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है.

Tags: Allu Arjun, Entertainment news., Local18, Special Project

Source link