‘हिंडनबर्ग षड्यंत्र’ पर पहली बार खुलकर बोले गौतम अडानी, शेयरहोल्डर के सामने रखी अपने मन की बात

Adani AGM 2024 : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पहली बार हिंडनबर्ग मामले में खुलकर बोले हैं. कंपनी की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में अरबपति गौतम अडानी ने कहा, “हमें बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया था. यह दो-तरफा अटैक था, हमारी वित्तीय स्थिति पर एक अस्पष्ट आलोचना थी.” पिछले साल अमेरिकी शॉर्टसेलर ग्रुप हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर शेयरों की वैल्यू बढ़ाने के लिए धांधली के आरोप लगाए थे.

हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया था कि वह स्टॉक की कीमत में मैनीपुलेशन कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की अलग-अलग कंपनियों के सभी शेयर अपनी तब की वैल्यू से काफी गिर गए थे.

ये भी पढ़ें – गौतम अदाणी ने 1 साल में उठाई कितनी सैलरी, 10 में से एक केवल 2 कंपनियों से लिया वेतन

एजीएम की स्पीच में गौतम अडानी ने कहा, “हमने मार्जिन लिंक्ड फाइनेंसिंग में 17,500 करोड़ रुपये की प्री-पेमेंट करके अपने पोर्टफोलियो को किसी भी तरह की वोलैटिलिटी से बचा लिया.” गौतम अडानी ने मीटिंग में शेयरहोल्डर्स के सामने अपनी बात रखते हुए कहा, “हमारी ऑपरेशनल एक्सीलेंस और ट्रांसपेरेंट डिस्क्लोजर के प्रति प्रतिबद्धता को रेटिंग एजेंसियों, फाइनेंशियल कम्यूनिटीज़, टोटल एनर्जीज, US डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प और GQG जैसे वैश्विक निवेशकों द्वारा मान्यता मिली.”

हमें राज्य सरकारों पर पूरा भरोसा
गौतम अडानी ने कहा, “मल्टीप्लायर इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर सही भविष्यवाणी की है. 2023 में हमारी रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धियां हमारे राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ मेल खाती हैं.”

ये भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारोबार में आएंगे अडानी! उबर से मिलाएंगे हाथ, क्या है प्लान?

“जहां इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च के लिए केंद्रिय स्तर पर दिशा-निर्देश निर्धारित होते हैं, वहीं इसके बड़े हिस्से की फंडिंग और एक्शन राज्य स्तर पर होता है. हमारे मामले में, हमारे ऑपरेशन भारत के 24 राज्यों में फैले हुए हैं. हम प्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हैं, जो इन पहलों को लागू करने में बड़ी भूमिका निभाती हैं.”

Tags: Adani Group, Gautam Adani, Hindenburg Report, Share market

Source link