नई दिल्ली. देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की नजर अब अपने एयरपोर्ट बिजनेस को शेयर मार्केट में लिस्ट करने पर टिकी है. अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) वित्तीय वर्ष 2027-28 (FY28) तक अपने एयरपोर्ट बिजनेस को लिस्ट करने की योजना बना रही है. कंपनी ने लिस्टिंग के लिए प्लान और टाइमलाइन बनाने का काम भी शुरू कर दिया है.
अडानी एंटरप्राइजेज के सीनियर अधिकारियों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि ग्रुप लेवल पर मौजूदा वित्त वर्ष में इक्विटी के माध्यम से 2 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर के बीच फंड जुटाने की भी योजना है. 1994 में फ्लैगशिप कंपनी के पब्लिक होने के बाद से अडानी एंटरप्राइजेज ने 6 अन्य इंडिपेंडेंट बिजनेस को इनक्यूबेट और लिस्ट किया है, जिनका कंबाइंड मार्केट कैप 10 अरब डॉलर से ज्यादा है.
अडानी एंटरप्राइजेज के पास देश में 8 एयरपोर्ट्स
अडानी एंटरप्राइजेज के पास देश में 8 एयरपोर्ट्स हैं, जिनमें से 7 चालू हैं और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है. कैंटर फिट्जगेराल्ड ने एयरपोर्ट के बिजनेस का वैल्यूएशन 1,622 रुपये प्रति शेयर किया है.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में मामूली गिरावट
बता दे कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 25 जून को 0.79 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 3169.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.
1.3 लाख करोड़ रुपये खुद पर खर्च करेगी ग्रुप
अडानी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY 25) में अपनी कंपनियों में करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने 25 जून को कहा कि ग्रुप ने कारोबार बढ़ाने के लिए अगले 7 से 10 साल में 100 अरब डॉलर के निवेश अनुमान को दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि ग्रुप की पोर्ट से लेकर एनर्जी, एयरपोर्ट, जिंस, सीमेंट और मीडिया सेक्टर में कार्यरत कंपनियों में कुल निवेश का 70% आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा और शेष राशि कर्ज के जरिए जुटाई जाएगी.
Tags: Adani Group, Gautam Adani, IPO
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 21:38 IST