1.3 लाख करोड़ रुपये खुद पर खर्च करेगी ये कंपनी, शेयरों पर रखें नजर

नई दिल्ली. अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी कंपनियों में करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. समूह के सीएफओ जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने मंगलवार को कहा कि समूह ने कारोबार बढ़ाने के लिए अगले 7 से 10 साल में 100 अरब डॉलर के निवेश अनुमान को दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि समूह की पोर्ट से लेकर एनर्जी, हवाई अड्डा, जिंस, सीमेंट और मीडिया क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों में कुल निवेश का 70 प्रतिशत आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा और शेष राशि कर्ज के जरिये जुटाई जाएगी.

सिंह ने कहा कि ग्रुप इस साल मैच्योर होने वाले तीन से चार अरब डॉलर के ऋण का रीफाइनेंस करने और नए प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए 1 अरब डॉलर और जुटाने पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि नए निवेशकों को लाकर वार्षिक 2-2.5 अरब डॉलर का इक्विटी निवेश भी जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा, “इस वर्ष एसेट बढ़ाने वाले कार्यों को पूरा करने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें- नोएडा में जितने में मिल जाए 3 बीएचके फ्लैट, मुंबई में इस जगह उतने में नहीं मिलेगी कार पार्किंग जितनी जगह

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन छह-सात गीगावाट की परियोजना पूरी करेगी, जबकि सोलर वेफर विनिर्माण इकाई बड़े पैमाने पर काम करेगी. साथ ही मुंबई में नए हवाई अड्डे का काम भी पूरा हो जाएगा. वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) के लिए अनुमानित कैपिटल एक्सपेंडिचर वित्त वर्ष 2023-24 में खंड पर होने वाले अनुमानित व्यय से 40 प्रतिशत अधिक है.

समूह ने इससे पहले अगले सात से 10 साल में 100 अरब डॉलर के निवेश का अनुमान जताया था. इसमें से ज्यादातर निवेश समूह के तेजी से बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और हवाई अड्डा तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में किया जाना है. सिंह ने बताया कि अदाणी समूह की कंपनियों के प्रॉफिट में वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह 82,917 करोड़ रुपये (करीब 10 अरब अमेरिकी डॉलर) पर पहुंच गया है. अदाणी समूह आगामी नवी मुंबई हवाई अड्डे और 14 घरेलू बंदरगाहों सहित आठ हवाई अड्डों के खंड के साथ इन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहता है. संभव है कि इन घोषणाओं के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं.

Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani

Source link