Airport Security: एयरपोर्ट को चाक चौबंद सुरक्षा देने का दावा करने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को 11 साल एक बच्चे ने आइना दिखा दिया है. इस बार, सिर्फ 11 साल के इस बच्चे ने कुछ ऐसा किया है, जिसने एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों की सांस हलक में अटका दी है.
जी हां, इस बार मामला अहमदाबाद एयरपोर्ट का है, जहां 11 साल का एक बच्चा एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब हो गया है. पूरा मामला सामने आने के बाद सीआईएसएफ ने इस बच्चे को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दिनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुआ यह मामला बेहद संवेदनशील है. इस मामले में, एक 11 साल के बच्चे को ऑपरेशनल एरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा गया था. बच्चे की ऑपरेशन एरिया में मौजूदगी और गतिविधियों को देखने के लिए मौके पर मौजूद एयरपोर्ट कर्मियों को शक हुआ.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बच्चे के बाबत सूचना सीआईएसएफ को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम मौके पर पहुंच गई और बच्चे को अपने कब्जे में लेकर कंट्रोल रूम आ गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह बच्चा कैंटोनमेंट एरिया की तरफ स्थित पैरामीटर वॉल फांद कर ऑपरेशनल एरिया में दाखिल हुआ था. वहीं, तलाशी के दौरान बच्चे के कब्जे से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग अलग एयरपोर्ट से सुरक्षा में सेंध के मामले सामने आते रहे हैं. 28 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर नशे में धुत एक युवक पैराफेरी वॉल फांदकर एयरसाइड तक पहुंचने में कामयाब हो गया था. इस शख्स पर टेकऑफ के लिए तैयार विमान के पायलट की नजर पड़ने के बाद सीआईएसएफ को जानकारी दी गई थी.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:39 IST