एयर होस्टेस अपनी जुराब में छुपाए थी विदेशी करेंसी. एयरपोर्ट पर उसकी अजीब चाल से अधिकारियों को हुआ शक. तलाशी लेने पर खुल गया तस्करी का भेद.
नई दिल्ली. दुनियाभर में हवाई जहाज के माध्यम से सोना, मादक पदार्थों और विदेशी करेंसी की तस्करी होती है. आम नागरिकों के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों के स्टाफ के भी तस्करी में शामिल होने के मामले सामने आते रहते हैं. पिछले महीने ही एक भारतीय एयर होस्टेस सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई थी. हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के क्रू मैंबर्स तो तस्करी और विदेश जाकर ‘गायब’ होने के मामले में वर्ल्ड फेमस हैं. अब एक बार फिर पीआईए की एक एयर होस्टेस विदेशी मुद्रा की तस्करी करते हुए पकड़ी गई है. खास बात यह है कि यह खूबसूरत एयरहोस्टेस अपनी जुराब में करीब 40 लाख रुपये मूल्य के डॉलर और सऊदी रियाल छुपाए हुए थी.
यह मामला शनिवार का है. अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई एयर होस्टेस को सीमा शुल्क अधिकारियों ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) और इमीग्रेशन के सहयोग से पकड़ा. अब एजेंसियां इस बात की जांच करने में जुटी हैं कि यह एयर होस्टेस पहले भी तस्करी में शामिल थी या नहीं.
Pakistani Air hostess pic.twitter.com/YHzrP4BBrq
— JSAF (@JSAF08761645) July 27, 2024