45000Ft पर कर बैठा कारनामा, लैंड होते ही किया गया अरेस्‍ट, हुआ बड़ा खुलासा

Indore to Delhi Flight: 45000 फीट की ऊंचाई पर कारनामें को अंजाम देने के बाद यह शख्‍स बेहद खामोशी से अपनी सीट पर आकर बैठ गया. उसे ऐसा लगा कि उसके इस कारनामें के बारे में किसी को कुछ नहीं पता चला, लेकिन उसे यह नहीं पता कि कोई ऐसा था जो उसके फ्लाइट में बोर्ड होने से पहले उसके इरादों को भांप चुका था. यह फ्लाइट जैसे ही दिल्‍ली में लैंड हुई, इस शख्‍स को हिरासत में ले लिया गया.

हिरासत में लेने के बाद इस शख्‍स को एयर इंटेलिजेस यूनिट रूम में लाया गया. यहां पर हुई तलाशी में इस शख्‍स के कब्‍जे से टेप से लिपटे हुए सोने के 13 बिस्‍कुट बरामद किए गए. सोने के इन बिस्‍कुट को टेप से लपेटने के बाद उनमें मोटा धागा भी बांधा गया था. इसके कब्‍जे से बरामद किए गए सोने का कुल भार करीब 999 ग्राम पाया गया है. वहीं, बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 72.72 लाख रुपए आंकी गई है.

जांच के दौरान यह भी पता चला कि बरामद किया गया सोना फॉरेन ओरिजन का है. लिहाजा, यह माना जा रहा है कि बरामद सोने को पहले विदेश से भारत में लाया गया और फिर डोमेस्टिक रूट से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी. दरअसल, तस्‍करों को अच्‍छी तरह से पता है विदेश से आने के बाद हर एयरक्राफ्ट डोमेस्टिक सेक्‍टर में ट्रैवल करता है. लिहाजा, उन्‍होंने विदेश से लाए सोने को एयरक्राफ्ट में छिपा दिया.

इसके बाद, जैसे ही इस विमान ने डोमेस्टिक सेक्‍टर में ट्रैवल के लिए आया, तस्‍करों ने एयरक्राफ्ट से सोना निकालने की कोशिश की. वह अपने कोशिश में सफल होते, इससे पहले कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है. कस्‍टम अधिकारी के अनुसार, सोना तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी इंदौर से दिल्‍ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहा था.

FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 16:54 IST

Source link

Leave a Comment