Airtel यूजर्स ध्यान दें, मोबाइल रिचार्ज पर पाएं 25 फीसदी कैशबैक, बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली. अगर आप एयरटेल (Airtel) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. आप एयरटेल के रिचार्च पर हर महीने 25 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. सुनने में आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह सच है. एयरटेल के रिचार्ज पर 25 फीसदी कैशबैक पाने के लिए आपको बस एक क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा. इस क्रेडिट कार्ड का नाम है- एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card)

यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) पर इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलता है. इस कार्ड के जरिए Swiggy, Zomato और Bigbasket पर भी ज्यादा कैशबैक मिलता है.

ये भी पढ़ें- BPCL SBI Card OCTANE: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत देगा यह क्रेडिट कार्ड, 7.25 फीसदी सस्ते में मिलेगा फ्यूल

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की खासियतें

    • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर कार्ड एक्टिवेशन पर ग्राहकों को 500 रुपये का अमेजन वाउचर दिया जाएगा.
    • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए Airtel Thanks App पर एयरटेल मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई पेमेंट पर 25 फीसदी कैशबैक मिलेगा. (महीने में अधिकतम 250 रुपये कैशबैक)
    • इस कार्ड के जरिए Airtel Thanks App के वाया बिजली, गैस या पानी के बिल पेमेंट्स पर ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. (महीने में अधिकतम 250 रुपये कैशबैक)
    • इस कार्ड के जरिए Swiggy, Zomato और Bigbasket पर खर्च के मामले में ग्राहक 10 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. (महीने में अधिकतम 500 रुपये कैशबैक)
    • अन्य सभी खर्चों पर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा.
    • कार्ड होल्डर को साल में 4 बार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पिछले 3 महीने में कार्ड के जरिए 50 हजार रुपये का खर्च जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Swiggy HDFC Bank Credit Card के यूजर्स के लिए खुशखबरी, 21 जून से बड़ा बदलाव, घट जाएगा बिल

कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 500 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाती है.

Tags: Axis bank, Bharti Airtel Ltd, Cashback Offers, Credit card, Save Money

Source link