नई दिल्ली. रेलवे स्टेशन पर मिनी अस्पताल, जहां ईसीजी से लेकर आक्सीजन की सुविधा मिलेगी. यानी इस स्टेशन पर यात्री की तबियत खराब होने पर प्राथमिक उपचार तुरंत उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं हर प्लेटफार्म पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ बनाए गए हैं. हालांकि यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच है, भारतीय रेलवे ने एक स्टेशन पर स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई है. क्या है इसके पीछे वजह? आइए जानिए.
उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के सिटी साइड में 6 बेड का ऑब्जरवेशन कक्ष बनाया गया है. इस ऑब्जरवेशन कक्ष में किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को चिकित्सा सहायता दी जा सकेगी. यहां पर आक्सीजन सिलेंडर, कन्सेन्ट्रेटर, ई.सी.जी. मशीन ग्लूकोमीटर, डीप स्टैंड, पल्स अक्सीमीटर, नेबुलाईजर, स्ट्रेचर ट्राली, स्ट्रेचर फोल्डर उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. यह कक्ष आपात स्थिति में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगा.
प्राथमिक चिकित्सा बूथ में उपचार
इतना ही नहीं महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को 24 x 7 सेवा देने के लिए सभी प्लेटफार्मों पर स्थापित प्राथमिक चिकित्सा बूथ बनाए गए हैं. यह सुविधा प्रयागराज जंक्शन के अलावा छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध रहेगी. तबियत खराब होने पर पहले यात्री को बूथ पर ले जाया जाएगा, प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद ऑब्जरवेशन कक्ष भेजा जाएगा.
श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाएं भी
आसान टिकट वितरण, यात्री आश्रय, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, कवर शेड का निर्माण, अतिरिक्त एफओबी का निर्माण, मरम्मत, वाशिंग लाइनों का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, रेलवे परिसर में बाउंड्री का निर्माण, सड़कों का सुधार एवं चौड़ीकरण, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति में वृद्धि, साइनेज, एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण, शौचालय सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kumbh Mela
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 16:59 IST