प्रयागराज. प्रयागराज रेलवे स्टेशन में मैडम अदाएं बिखेर रही थीं. उनके पास लगेज के रूप में ट्राली बैग या सूटकेस नहीं, सामान ढोने वाले झोले थे. जो काफी मारी लग रहे थे. वे मौके की तलाश में थीं. इस तरह उन्हें देख आरपीएफ और जीआरपी को शक हुआ. उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो बातचीत में गुमराह करने लगी. बैग खोलने को कहा गया तो बताया कि इसमें ‘पर्सनल आइटम’ है. आरपीएफ ने जब सख्ती बरती तो बैग खोल, अंदर का सामान देखकर उनके होश उड़ गए. बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रयागराज मंडल के उत्तर रेलवे के अमित कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों से अवैध रूप से शराब की तस्करी व अन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान आरपीएफ और जीआरपी को प्लेटफार्म चार पांच में महिला मिली. उनके पास भारी बैग था. पूछताछ में अपना नाम अनीता बताया. इनके साथ पिंकी भी थी. दोनों पटना की रहने वाली हैं.
स्टेशन पर दो अन्य महिलाएं भी मिलीं, जिनका नाम मजूरिया और कारी था. इन सभी के पास भारी बैग थे. चारों से अलग अलग पूछताछ की गयी. पहले तो गुमराह किया और बैग खोलने से मना करती रहीं. बातचीत में लटके झटके दिखाती रहीं. आरपीएफ और जीआरपी ने सख्ती बरती तो बैग खोला. अंदर का सामान देखकर होश उड़ गए. ये सभी महिलाएं शराब की तस्करी कर रही थीं.
पूछताछ में बताया कि ट्रेनों से शराब की तस्करी करने में पकड़े जाने की संभावना कम होती है. यहां से बिहार जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी. इसके लिए मौके की तलाश में थे. इसी दौरान चारों हत्थे चढ़ गयीं. चारों महिला तस्करों से 180 एमएल वाले 191 ऑफिसर च्वाइस पाउच और 180 एम एल वाले 307 ट्रेटा पैक 8 पीएम बरामद किए गए. बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत – 60,000 रुपये है. पूछताछ में बताया कि शराब बिहार में ऊंचे दामों में बेचते थे. प्रयागराज मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 में शराब तस्करी के 24 मामले दर्ज कर 30 शराब तस्करों से 7,72,010 रुपये की शराब पकड़ी है.
Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 08:48 IST