पहले दिन फीका रहा निवेशकां का रिस्‍पॉन्‍स, बस आधा ही भरा यह आईपीओ

हाइलाइट्स

एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹267-₹281 है. कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका बनाती हैं. आईपीओ कल यानी 27 जून को बंद होगा.

नई दिल्‍ली. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO कल यानी 25 जून को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का जोश ठंडा ही है. पहले दिन यह आईपीओ केवल 0.51 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है. खास बात यह है कि ग्रे मार्केट में एलाइड ब्‍लेंडर्स आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इश्‍यू में पैसा लगाने को अभी भी दो दिन और बचे हैं. IPO 27 जून को बंद होगा. इस इश्‍यू के जरिए कंपनी का 1,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.

एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्‍सा 0.02 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्‍सा 0.87 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स 0.63 गुना भरा. इश्यू के तहत 1,000 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के 500 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Adani Airports IPO: अडानी की एक और कंपनी बाजार में होगी लिस्ट, जानिए संभावित टाइमलाइन

कम से कम लगाने होंगे ₹14,893
एलाइड ब्‍लेंडर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹267-₹281 रुपये है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बोली लगा सकता है. यदि IPO के अपर प्राइस बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए बोली लगाई जाए तो ₹14,893 इन्वेस्ट करने होंगे. वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 689 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्‍लाई करता है तो अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,609 इन्वेस्ट करने होंगे.

यहां होगा आईपीओ से मिले पैसे का इस्‍तेमाल
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO से आने वाले 720 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा, बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक कंपनी पर करीब 808 करोड़ रुपए का कर्ज था.

कंपनी प्रोफाइल
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. कंपनी के पोर्टफोलिया में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों शामिल हैं. इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व और ऑफिसर्स चॉइस ब्लू काफी मशहूर हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में 1.6 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.5% अधिक है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू (एक्साइजड्यूटी को छोड़कर) 17.2% बढ़कर 3,146.6 करोड़ रुपए हो गया.

Tags: Business news, IPO, Stock market

Source link