गेमिंग एक्सेसरीज को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, यहां मिल रही बेस्ट डील

Amazon Grand Gaming Days Sale: गेम लवर्स के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ग्रैंड गेमिंग डेज सेल चल रही है. सेल में गेमिंग लैपटॉप, मॉनिटर के अलावा गेमिंग एक्सेसरीज पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं. अगर आप भी गेमिंग एक्सेसरीज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ग्रैंड गेमिंग डेज सेल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी. यहां से आप गेमिंग एक्सेसरीज खरीदने काम दाम पर खरीद सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कि कौन से गेमिंग एक्सेसरीज पर क्या ऑफर मिल रहा है.

ZEBRONICS Havoc

ZEBRONICS के हेडफोन अपने बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में ZEBRONICS Havoc हेडफोन भी शामिल है.  Havoc में कंपनी की तरफ से 50mm के दमदार ड्राइवर दिए गए हैं. स्टनिंग विजुअल इफेक्ट के लिए इसमें मल्टीकलर LED लाइट दी गई हैं.  इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी कनेक्शन का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ इसमें माइक्रोफोन भी दिया हुआ है. सेल में ZEBRONICS Havoc की कीमत 1,699 रुपये है. 

Logitech G213 Prodigy

गेमिंग करते समय हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए. इसके लिए गेमर्स कई सारी चीजें गेमिंग सेटअप के साथ यूज करते हैं. उन्हीं में से एक Logitech G213 Prodigy भी है. इसमें पर्सनलाइज्ड फाइव लाइटिंग जोन दिया गया है. ताकि गैम खेलते समय आपको एक अलग लेवल का एक्सपिरियंस मिले. गेमर्स अपने हिसाब से लाइटिंग को सेट कर सकते हैं. इसमें 16.8 मिलियन कलर्स दिए हुए हैं. इसके अलावा इसका रिस्पॉन्स टाइम स्टैंडर्ड कीबोर्ड से 4 गुना ज्यादा है. गेमर्स इससे वॉल्यूम को कंट्रोल भी कंट्रोल कर सकते हैं. सेल में इसकी कीमत 4,495 रुपये है. इसमें बैंक डिस्काउंट और 218 रुपये की ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है. 

Razer Viper V2 Pro

गेमिंग सेटअप में माउस काफी जरुरी पार्ट होता है. अगर माउस सही नहीं है तो गेमिंग करने में मजा नहीं आता है. इसी के चलते Razer Viper V2 Pro गेमिंग माउस के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 30 के ऑप्टिकल सेंसर दिया हुआ है, जिससे गेमर को स्मूथ स्पीड और कंट्रोल मिलेगा. इसका वजन सिर्फ 58 ग्राम है. वहीं अगर इसकी लाइफ की बात करें तो ये 90 मिलियन क्लिक लाइफसाइकल के साथ आता है. फुल चार्ज होने पर 80 घंटे तक चल सकता है. सेल में इसकी कीमत 5,999 रुपये है. इसमें 1500 रुपये का डिस्काउंट के साथ 291 रुपये की ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें-

WhatsApp पर आ रहा Instagram वाला बेहतरीन फीचर, अब स्टेटस को दोबारा कर पाएंगे शेयर

Source link