Apple, Samsung और OnePlus के टैबलेट मिल रहे बेहद सस्ते, यहां देखें ऑफर

Amazon Prime Day Sale 2024: अमेजन पर एक बड़ी प्राइम डे सेल चल रही है जोकि आज यानी 21 जुलाई की रात तक खत्म हो जाएगी. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बड़ी छूट मिल रही है. इतना ही नहीं आप सेल से Apple, Samsung और OnePlus ब्रैंड्स के टैबलेट को बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकत हैं. सेल खत्म होने से पहले आप इस ऑफर पर नजर डाल सकते हैं. 

इन टैबलेट पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा कस्टमर्स कूपन और बैंक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. इससे प्रोडक्ट की प्रभावी कीमत और भी कम होने वाली है. ICICI बैंक, SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आप 10 परसेंट की छूट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको Amazon Pay UPI, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड या अमेजन रपे बेलेंस के माध्यम से कैशबैक हासिल कर सकते हैं. 

किन ब्रांडेड टैबलेट पर मिल रहा डिस्काउंट?

सबसे पहले Samsung Galaxy Tab S9  की बात करते हैं. सैमसंग के इस टैबलेट को 72 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अमेजन प्राइम डे सेल में यह टैबलेट सिर्फ 59 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा iPad Air 5th Gen की लॉन्चिंग कीमत 68 हजार 900 रुपये है और अब यह 54 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. 

OnePlus Pad की कीमत 39 हजार 999 रुपये है लेकिन यही टैबलेट अब अमेजन पर 36 हजार 999 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा Samsung Galaxy Tab S6 Lite Rs. 30 हजार 999 रुपये में नहीं बल्कि 20 हजार 999 रुपये में मिल रहा है.

Samsung Galaxy Tab A9+ 17 हजार 999 रुपये में मिल रहा है तो वहीं Lenovo Tab M10 3rd Gen सिर्फ और सिर्फ 9 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा Realme Pad Mini 7 हजार 499 रुपये में मिल रहा है. 
Realme Pad Mini Rs. 10,999 

यह भी पढ़ें:-

नहीं लगेगा हजारों का चूना! इन सस्ते रिचार्ज प्लान्स से फ्री में ले सकेंगे OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा 

Source link