Anant Ambani: भारत के सबसे अमीर इंसानों में से एक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे अनंत अंबानी आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने को तैयार हैं. इन दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पिछले कई महीनों से चल रही थी, लेकिन अब आखिरकार दोनों की शादी भी हो रही है. अनंत और राधिका की शादी मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड कॉन्वेंशन सेंटर में हो रही है. अनंत और राधिका की इस ऐतिहासिक शादी में भारत और पूरे विश्व से कई महान लोग आए हैं.
ऐतिहासिक शादी में आए टेक वर्ल्ड के दिग्गज
मुकेश अंबानी ने राजनेताओं के साथ-साथ दुनिया भर के कई बड़े सितारे, बिजनेसमैन और लीडर्स को भी इनवाइट किया है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी की शादी में टेक वर्ल्ड के कई दिग्गज भी आए हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
- शांतनु नारायण, सीईओ, एडोब (Adobe)
- मॉर्गन स्टेनली, एमडी, माइकल ग्रिम्स (Michael Grimes)
- जे ली, कार्यकारी अध्यक्ष, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics)
- एनरिक लोरेस, अध्यक्ष और सीईओ, एचपी (HP Inc.)
- बोर्जे एकहोल, अध्यक्ष और सीईओ, एरिक्सन (Ericsson)
- टॉमी उइटो, अध्यक्ष, नोकिया मोबाइल नेटवर्क (Nokia Mobile Networks)
तीन दिनों तक चलेगी ग्रैंड वेडिंग इवेंट
टेक वर्ल्ड के ये सभी दिग्गज मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि इन दिग्गजों के अलावा मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स भी अनंत अंबानी की शादी में आ सकते हैं. आपको बता दें कि मार्क ज़ुकरबर्ग और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. अब देखना होगा कि अमेरिका के ये दो दिग्गज टेक आइकून अनंत अंबानी की शादी में आते हैं या नहीं.
अनंत अंबानी और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में हुआ था. अब आज यानी 12 जुलाई को इन दोनों की ऐतिहासिक शादी हो रही है. यह दिन दिनों का समारोह है, जिसकी शुरुआत आज 12 जुलाई को “शुभ विवाह” के साथ होगी. कल यानी 13 जुलाई को “शुभ आर्शिवाद” नाम का समारोह आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro की टिकट बुक करना हुआ आसान, जानें घर बैठे अमेजन से कैसे होगी बुकिंग