Apple का ये गैजेट किसी सुपर हीरो से कम नहीं! बेजुबान जानवर समेत ऐसे बचाई पूरे घर की जान

Apple HomePod Saved People: हम ऐसी खबरें अक्सर सुनते आए हैं कि एप्पल के ऐसे कई सारे गैजेट्स हैं जो लोगों की जान बचा चुके हैं. फिर चाहे वो आईफोन हो या फिर एप्पल वॉच. कंपनी यूजर्स का ध्यान रखते हुए अपने गैजेट्स में लाइफ सेविंग फीचर देता है, जो कि यूजर्स की हेल्थ को मॉनिटर करके एक्युरेट डेटा बताता है. इसके साथ ही लोगों को खतरें से भी अलर्ट करता है.

अमेरिका में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एप्पल के Homepod ने बेजुबान जानवर और लोगों को समय रहते आग में जलने से बचा लिया. होमपॉड एप्पल का ही एक प्रोडेक्ट है, जिसने सही समय पर अलर्ट करने से सभी की जान बचा ली. आइए जानते हैं कि एप्पल के एक स्पीकर ने कैसे सबकी जान बचाई और यह कैसे काम करता है? 

कैसे लगी घर में आग? 

दरअसल, यह मामला अमेरिका के कोलोराडो का बताया जा रहा है. जहां पर 26 जून को फायर डिपार्टमेंट को एक इमरजेंसी कॉल रिसीव हुई. उसके बाद जब रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि किचन में आग लग चुकी है और धीरे-धीरे पूरे घर में फैल रही है. इसके बाद घर में मौजुद सभी का रेस्क्यू किया गया.

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग तब लगी जब पालतू कुत्ता स्टोव के पास रखे बॉक्स से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से स्टोव चालू हो गया और किचन में आग लग गई.  

होमपॉड ने किया सबको अलर्ट

आग लगने के बाद होमपॉड ने फायर डिपार्टमेंट को इमरजेंसी अलर्ट भेज दिया था, जिसकी वजह से समय रहते सभी की जान बचाई जा सकी और आग पर भी काबू कर लिया गया. बता दें कि होमपॉड में स्मोक अलार्म साउंड को डिटेक्ट करने का फीचर दिया हुआ है. इसी के चलते सभी के पास आग लगने का अलर्ट गया. 

होमपॉड के स्पेसिफिकेशन्स 

होमपॉड को एप्पल ने 2018 में बाजार में उतारा था. इसके बाद 2023 में इसका सेकेंड जेनरेशन लाया गया. नए होमपॉड में साउंड क्वालिटी को बेहतर किया गया है. इसके अलावा इसको S7 चिपसेट से लेस किया गया है. वहीं इसमें अल्ट्रा वाइटबैंड के लिए एप्पल U1 चिप भी दी गई है. इसके साथ ही इसमें Wi-Fi 4 और Bluetooth 5 का सपोर्ट भी मिलता है. यह होमपॉड भारतीय बाजार में मौजूद है.

यह भी पढ़ें:-

TATA-BSNL की डील से Jio-Airtel का कटेगा पत्ता! कोने-कोने तक पहुंचेगा फास्ट इंटरनेट 

 

 

Source link