Apple Intelligence: एप्पल ने इस साल हुए अपने WWDC 2024 इवेंट में दुनिया के सामने एप्पल इंटेलिजेंस को पेश किया था. कंपनी ने खुद के इस एआई में कई सारे एडवांस फीचर्स को एड किया है. जोकि इस साल के अंत तक मिलेंगे. एप्पल के इस ऐलान के बाद से यूजर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. लेकिन एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स ज्यादा समय तक फ्री में इन सर्विस का यूज नहीं कर सकेंगे.
कंपनी एप्पल इंटेलिजेंस को दो लेवल में डिवाइड करने का प्लान बना रही हैं. एक लेवल में यूजर्स को लिमिटेड सर्विस ही फ्री में मिलेगीं, जबकि दूसरे लेवल में यूजर्स को iPhone, iPad और Mac पर एआई सर्विस के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. फिलहाल इस फैसले को लेकर एप्पल की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
क्या है एप्पल की योजना?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को मिलने वाले सब्सक्रिप्शन का नाम एप्पल इंटेलिजेंस प्लस होगा. एप्पल के अपने इन पेड प्लान्स को बेचकर डिवाइस बेचने की तुलना में ज़्यादा प्रॉफिट होने की संभावना लगाई जा रही है. इतना ही नहीं एप्पल अपने एआई पार्टनर से सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में कटौती करने की योजना भी बना रहा है.
Apple Intelligence कैसे करेगा काम?
एप्पल इंटेलिजेंस सिर्फ एप्पल डिवाइस पर ही काम करेगा. तो इसको यूज करने के लिए आपको पास एप्पल डिवाइस होना जरुरी है. कंपनी की ये एआई सर्विस ऐप के रुप में आपके फोन में होगी. इसकी मदद से आप नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकेंगे. एप्पल इंटेलिजेंस आपके कमांड पर मेल लिख सकते है और साथ ही अन्य ऐप में अपने टेक्स्ट मैसेज को समराइज कर सकते है.
एप्पल इंटेलिजेंस में आपको ‘इमेज प्लेग्राउंड’ का भी ऑप्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से आप प्रांमट्स देकर फ्री में अपने मुताबिक इमेज जमरेट करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
आलोचना के बाद Instagram और Facebook पर बदला Made With AI लेबल, Meta ने मानी गलती