iPhone Updates: आईफोन यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए सितंबर का महीना हर साल बेहद खास होता है. इस साल यानी सितंबर 2024 में एप्पल यूज़र्स के लिए कुछ ऐसा ही साबित हुआ है. पहले एप्पल ने अपने नई आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया और अब हाल ही में कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को भी लॉन्च कर दिया है.
इस नए ओएस यानी iOS 18 के जरिए कई आईफोन में कई नए और शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आईफोन यूज़ करने वाले मोबाइल यूज़र्स इस नए और लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद क्या-क्या फायदे होंगे.
1. कस्टम होम स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर
iOS 18 में यूजर्स को कस्टम होम स्क्रीन लेआउट्स और नए तरीके से डिज़ाइन किया गया कंट्रोल सेंटर मिलेगा. अब आप अपनी होम स्क्रीन को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं और कंट्रोल सेंटर की मदद से अधिक सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
2. AI अपग्रेड्स और आई ट्रैकिंग
इस अपडेट में AI अपग्रेड्स और आई ट्रैकिंग फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये फीचर्स आपके iPhone के उपयोग को और भी स्मार्ट और खास बना देंगे। आई ट्रैकिंग की मदद से आप अपने फोन को बिना छुए भी नियंत्रित कर सकते हैं, जो कि बेहद शानदार अनुभव होने वाला है.
3. बेहतर म्यूजिक और मोशन क्यूज़
iOS 18 में म्यूजिक हैप्टिक्स और मोशन क्यूज़ जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. म्यूजिक हैप्टिक्स की मदद से आप म्यूजिक सुनते समय बेहतर फीडबैक प्राप्त कर सकते हैं, जबकि मोशन क्यूज़ से आप अपने फोन को और भी आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं.
4. Safari और Maps ऐप में सुधार
Safari और Maps ऐप में भी कई सुधार किए गए हैं. Safari अब और भी तेज और पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हो गया है, जबकि Maps ऐप में नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो नेविगेशन को और भी आसान बना देंगे.
5. नया Photos ऐप और Apple हेल्थ इकोसिस्टम
iOS 18 में एक नया Photos ऐप और एप्पल हेल्थ इकोसिस्टम (Apple Health Ecosystem) भी शामिल है. Photos ऐप में अब और भी बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिलेंगे, जबकि एप्पल हेल्थ इकोसिस्टम आपकी सेहत का खास ख्याल रखने में मदद करेगा.
6. iMessage में नए फीचर्स
iMessage में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अब आप अपने मैसेजेस को और भी बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं और नए इमोजी और स्टिकर्स का उपयोग कर सकते हैं.
7. सिक्योरिटी और प्राइवेसी में सुधार
iOS 18 में सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स को और भी मजबूत किया गया है. अब आपका निजी डेटा और भी पहले से ज्यादा सिक्योर रहेगा और आप अपने फोन को बिना किसी चिंता के उपयोग कर सकते हैं.
iOS 18 अपडेट को डाउनलोड कैसे करें?
- अपने iPhone की “Settings” ऐप में जाएं.
- “General” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- “Software Update” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों का पालन करें.
- आपका iPhone iOS 18 में अपडेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
BGMI में दिखेंगी दीपिका पादुकोण, क्राफ्टन ने उन्हें बनाया नया ब्रांड एंबेसडर