iPhone 16 की लॉन्चिंग हुई भी नहीं कि गिर गए आईफोन 14 के दाम, यहां मिल रहा बेहद सस्ता

iPhone 14 on Big Discount: हर बार की तरह इस बार भी एप्पल सितंबर महीने में अपना नया आईफोन मॉडल लॉन्च कर सकती है. इस बार भी iPhone 16 सीरीज के इसी महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है. आईफोन 16 की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई लीक डिटेल्स सामने आने लगी हैं. 

आईफोन 16 के आने से पहले ही दूसरे मॉडल्स की कीमत में कंपनी की तरफ से कटौती की जा रही है. ई-कॉमर्स साइट पर आईफोन 14 पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे आप चेक कर सकते हैं. 

iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले ही गिरे दाम 

आईफोन 16 की लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 14 के दाम गिर गए हैं, जिसे आप फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के बाद खरीद सकते हैं. आईफोन 14 को लॉन्च प्राइज से काफी कम में खरीदा जा सकता हैं. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 14 के का 128GB वेरिएंट को 56 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को 69 हजार 900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस तरह आपको पूरे 12 हजार 901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही Flipkart Axis कार्ड पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक भी मिल रहा है. आप एक्सचेंज ऑफर के साथ इस कीमत को और भी ज्यादा कम कर सकते हैं. 

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स 

आईफोन 14 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 12+12MP के दो कैमरा मिलते है. फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा मिलता है. फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. ये A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है. आप iPhone 14 को 6 अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं जिसमें से लेटेस्ट कलर अपडेट येलो है. इसी तरह आईफोन 14 के 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है.      

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup: भारत की जीत पर कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर करते नजर आए टेक दिग्गज, बांधे तारीफों के पुल 

Source link