iPhone 16 हुआ लॉन्च, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ जानें भारत में कितनी है कीमत

iPhone 16 Launched in India: एप्पल ने भारत समेत पूरी दुनिया में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज का पहला फोन आईफोन 16 है, जिसकी चर्चा पिछले कई महीनों से की जा रही थी. एप्पल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित इट्स ग्लोटाइम नाम के एक इवेंट में आईफोन की इस नई सीरीज के साथ कई अन्य प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च किया है. इस आर्टिकल में हम आपको आईफोन 16 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

iPhone 16 के खास फीचर्स

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आज आखिरकार आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया. इसे नए रंग  अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं.

  • कस्टमाइजेबल एक्शन बटन (Customisable Action Button)
  • कैमरा कंट्रोल फीचर (Camera Control Feature)
  • विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स (Visual Intelligence Features)
  • सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश (Ceramic Shield and Glass Finish)
  • 2,000 निट्स तक की चमक (Up to 2,000 Nits of Brightness)

iPhone 16 का चिपसेट

नई एप्पल आईफोन 16 में जनरेटिव एआई मॉडल्स के लिए एक नए न्यूरल इंजन के साथ एक ब्रांड न्यू A18 Chip दी गई है. एप्पल के अनुसार, यह आईफोन 15 में सीपीयू से 30 प्रतिशत तक ज्यादा फास्ट है. कंपनी का कहना है कि इसका जीपीयू आईफोन 15 में जीपीयू से 40% तक ज्यादा तेज है. इस चिपसेट के साथ यह आईफोन एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा इसमें जनरेटिव एआई मॉडल्स फीचर्स भी दिए गए हैं.

आईफोन 16 के चिपसेट की खास बातें:

ए18 चिप (A18 Chip)
न्यूरल इंजन (Neural Engine)
जनरेटिव एआई मॉडल्स (Generative AI Models)
मेमोरी सुधार (Memory Enhancements)
एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence)
सीपीयू (CPU)
जीपीयू (GPU)

Apple Intelligence में क्या है खास

Apple ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी, Apple Intelligence को भी पेश किया है. एप्पल का दावा है कि यह यूज़र्स की बातों को समझने और निजी क्लाउड कंप्यूट के माध्यम से उनकी गोपनीयता की रक्षा करेगी. इस फीचर का उपयोग करते समय डेटा एप्पल के माध्यम से शेयर या स्टोर नहीं किया जाएगा. एप्पल ने वर्ल्ड-लेवल एनर्जी एफिसिएंसी का भी दावा किया है. कंपनी का कहना है कि इसका लक्ष्य 2030 तक कार्बन-न्यूट्रल होना है.

एप्पल इंटेलीजेंस iOS अपग्रेड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जिसके जरिए किसी टेक्स्ट को ड्राफ्ट, पब्लिश आदि करने में मदद मिलेगी. यूज़र्स टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स के जरिए नए इमोजी भी बना पाएंगे. इमेज प्लेग्राउंड यूज़र्स को पूरी तरह से नई इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा. 

एप्पल इंटेलीजेंस यूज़र्स को उनके स्टोर में फोटो और वीडियो खोजने में भी मदद करेगा. यूज़र्स इस एआई फीचर की मदद से सिर्फ कीवर्ड्स की मदद से किसी भी फोटो या वीडियो को आसानी से खोज पाएंगे. इसकी मदद से अपने इनबॉक्स को चेक करना आसान हो जाएगा, इसके अलावा अपने नोटिफिकेशन स्कैन करना भी आसान हो जाएगा.

Siri भी अपनी भाषा समझ को बेहतर करेगा ताकि अगर बोलने वाले ने कुछ गलती भी की है तो उसको समझ सके. यह यूज़र्स को iPhones को बेहतर तरीके से नेविगेट करने में भी मदद करेगा.

इस आर्टिकल को अपडेट किया जा रहा है…

Source link

Leave a Comment