Apple iPhone यूजर्स को बड़ा झटका! अब महीने देने होंगे 1600 रुपये एक्स्ट्रा, जानें क्या है वजह?

Apple Monthly Susbscription Plan: एप्पल यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. आने वाले दिनों में आईफोन डील महंगी पड़ने वाली है. दरअसल, आने वाले कुछ महीनों में एप्पल मॉडल्स पर इंटेलिजेंस फीचर्स आने वाले हैं, जिसकी वजह से यूजर्स से हर महीने  20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये अलग से चार्ज किए जाएंगे. ये रकम आपके स्मार्टफोन की कीमत से भी ज्यादा होगी. वहीं, आईफोन 16 की कीमत भी पहले से कहीं ज्यादा होने संभावना है. ऐसे में आपके लिए आईफोन चलाना महंगा हो सकता है. 

इन डिवाइस में मिलेगा एआई फीचर्स का सपोर्ट

एप्पल की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 में एआई फीचर्स मिलने वाले हैं. साथ ही साथ पुरानी iPhone 15 सीरीज में भी एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. एक्सपर्ट की मानें तो एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा. इसके लिए कंपनी की ओर से सब्सक्रिप्शन चार्ज वसूला जा सकता है. इस फीचर के लिए कंपनी की तरफ से  20 डॉलर चार्ज को खास एडवांस्ड ऐप के लिए चार्ज किया जा सकता है. 

इन देशों में एआई फीचर पर लग सकती है रोक

रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 16 में कई बड़े फीचर्स मिल सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स ऑटोमेटिक तरीके से इमेल और इमेज जनरेट कर पाएंगे. हालांकि, सिक्योरिटी खतरों के मद्देनजर यूरोप और चीन अपने देश में एआई फीचर्स पर रोक लगा सकता है. 

मिलेंगे ये फीचर्स

Apple इंटेलिजेंस फीचर्स iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS 15.1 अपडेट के साथ Apple डिवाइस पर मिलने लगेंगी. iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं, जिसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी समस्या को सुलझाने के लिए नए-नए अपडेट्स शामिल हैं. इस पब्लिक बीटा वर्जन को यूजर्स आईफोन 15 सीरीज से लेकर SE तक के मॉडल में इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि आप कैसे इसे अपने आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर! इस तारीख को मिलेंगे नए AI फीचर्स, सिर्फ इन मॉडल्स पर आएगा अपडेट

Source link