Apple’s Limited Time Student Offer: Apple की तरफ से हाल ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया गया है. एप्पल का ‘Glowtime’ इवेंट 9 सितंबर को हुआ था, जिसमें कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए थे. वहीं, अब भारत में एप्पल की तरफ से एजुकेशनल ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत अब कुछ चुनिंदा Mac Models के साथ AirPods 2nd Generation बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं. अगर आप एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो 30 सितंबर तक इसे ऑर्डर कर सकते हैं. एप्पल कंपनी हर साल इस तरह का ऑफर स्टूडेंट्स के लिए पेश करती है, जिसके तहत भारी छुट मिल जाता है.
छात्रों को इसके साथ एप्पल पेंसिल प्रो भी फ्री में दी जा रही है. इसकी कीमत करीब 11,900 रुपये होने वाली है. ये पेंसिल प्रो iPads के साथ मिलने वाली है. वहीं, MacBook Air, MacBook Pro के साथ आपको Airpods 4 फ्री मिल सकता है. इसके अलावा, iMac और iMac Mini के साथ भी ऐसा ही ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही साथ Apple TV+ को भी आप इसके साथ ले सकते हैं. iPad Air के साथ यूजर्स को फ्री पेंसिल दी जा रही है. अगर आप Apple Care+ खरीदते हैं तो आपको 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके लिए आपको केवल प्रोसेस फॉलो करना है, जिसके बाद आप एप्पल प्रोडक्ट्स पर भारी छुट पा सकते हैं.
जानें कैसे मिलेगा ये ऑफर?
अगर आप ये ऑफर पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको nidays की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाकर आपको स्टेटस वेरीफाई करवाना होगा. स्टेटस वेरीफाई होने के बाद आपको ये ऑफर मिल जाएगा. साथ ही स्टूडेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस का इस्तेमाल कर आप डिस्काउंट ऑफर्स पा सकते हैं. बता दें कि कंपनी हर साल इस तरह का ऑफर स्टूडेंट्स के लिए पेश करती है.
ये भी पढ़ें-