Apple Maps Web Public Beta Version: टेक जाइंट एप्पल ने वेब के लिए एप्पल मैप्स का पब्लिक वेब बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस वर्जन का यूज बीटा यूजर्स ही कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स मैक और विंडोज कंप्यूटर पर एप्पल मैप्स की सर्विस का यूज कर सकते हैं. पब्लिक बीटा वर्जन लॉन्च होने से पहले तक एप्पल मैप्स की सर्विस सिर्फ एप्पल डिवाइस तक सिमित थी. लेकिन कंपनी ने इसे विंडोज तक के एक्सटेंड कर दिया है, जिससे ज्यादा यूजर्स मैपिंग प्लेटफॉर्म का यूज कर सकें. एप्पल मैप्स का पब्लिक बीटा वर्जन में यूजर ड्राइविंग और वॉकिंग डायरेक्शन एक्सेस कर सकते हैं.
कंपनी ने सबसे पहले 2012 में एप्पल मैप्स की सर्विस को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने नए फीचर्स के साथ इसे दूसरे डिवाइस के लिए भी रोलआउट करना शुरू कर दिया हैं.
एप्पल मैप्स में दिए गए फीचर्स
यूजर्स नए पब्लिक बीटा वर्जन में अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी लोकेशन को लेकर रिव्यू, रेटिंग, फोटोज चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बीटा यूजर्स इस मैपिंग प्लेटफॉर्म का यूज सफारी, क्रोम, मैक, आईपैड, एज जैसे डिवाइस पर कर सकते हैं. वहीं कंपनी का कहना है कि जो डेवलपर्स मैपकिट जेएस टूल का यूज करते हैं, वो वेब पर मैप्स से लिंक कर सकते हैं. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि आने वाले समय में यूजर्स के लिए लुक अराउंड जैसे फीचर्स भी लाए जाएंगे.
एप्पल मैप्स कैसे करेगा काम
एप्पल मैप्स के सर्विस का यूज beta.maps.apple.com वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. फिलहाल के लिए वेब बेस्ड वर्जन इंग्लिश लैंग्वेज में सपोर्ट करेगी. लेकिन कंपनी कुछ और लैंग्वेजेस को इसमें ऐड करेगी.
इसके अलावा एप्पल मैप्स का यूज करके फूड ऑर्डर कर सकते हैं. किसी दूसरे शहर घूमने जा रहे हैं तो आप इसका यूज कर सकते हैं. बिजनेस से जुड़ी जानकारियों के लिए भी आप एप्पल मैप्स का यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-