नई आईफोन सीरीज से लेकर कमांड सेंटर तक, Apple 2025 में लॉन्च करेगी ये प्रोडक्ट्स

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल अगले साल कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें नए आईफोन से लेकर स्मार्ट होम सॉल्यूशन और एयर पॉड्स से लेकर नेक्स्ट जनरेशन विजन प्रो आदि शामिल हैं. ऐपल के प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं, ऐसे में दुनियाभर के लोगों की नजरें ऐपल की नई पेशकश पर टिकी हुई है. आइये जानते हैं कि 2025 में ऐपल अपने ग्राहकों के लिए कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है.

आईफोन SE 4

ऐपल अगले साल iPhone SE 4 को लॉन्च करेगी. किफायती कीमत में आने वाले इस आईफोन में पुराने मॉडल के मुकाबले कई अपडेट्स देखने को मिलेंगी. इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, फेस आईडी और चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलेगा. साथ ही इसके आईफोन 16 में मिलने वाली A18 चिप से लैस होने की उम्मीद है.

आईफोन 17 सीरीज

ऐपल के आईफोन का दुनियाभर में इंतजार रहता है. कंपनी सितंबर, 2025 में आईफोन 17 सीरीज पेश कर सकती. प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के अलावा इस बार इस सीरीज में आईफोन 17 एयर लॉन्च किया जा सकता है. यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा. वहीं प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में अब तक के सबसे पावरफुल फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ऐपल कमांड सेंटर

ऐपल 2025 में स्क्वेयर शेप का एक छोटा कमांड सेंटर पेश करने की योजना बना रही है. यह स्मार्ट होम डिवाइसेस को कंट्रोल करने के काम आएगा. इससे फेसटाइम कॉल्स भी की जा सकेगी. इसका आकार 6 इंच का होगा और इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना आसान होगा. इसकी कीमत किफायती होने की उम्मीद है.

एयरपॉड्स प्रो 3

इस साल एयरपॉड्स प्रो में अपडेट मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसके डिजाइन पर काम कर रही है और एयरपॉड्स 4 की तरह इसके केस में भी थोड़ा बदलाव हो सकता है. एयरपॉड्स प्रो 3 में हार्ट रेट ट्रेकिंग और टेंपरेचर मॉनिटरिंग भी मिल सकती है.

नेक्स्ट जनरेशन ऐपल विजन प्रो

कंपनी 2025 में ऐपल विजन प्रो की नेक्स्ट-जनरेशन लॉन्च कर सकती है. इसकी महंगी कीमत इसके मास प्रोडक्ट बनने की राह में रोड़ा बनी हुई है. ऐसे में कंपनी की कोशिश इसकी कीमत कम करने की रहेगी. इसके साथ कंपनी ऐपल विजन भी लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

Trimmers Under 1000: नए साल पर गिफ्ट करने के लिए खरीदें ये ट्रिमर्स, कई फीचर्स से हैं लैस

Source link

Leave a Comment