IRCTC ला रहा है ‘सुपर ऐप’: टिकट बुक करने के अलावा इस ऐप पर कर सकेंगे ये काम

नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे IRCTC सुपर ऐप के लॉन्च की तैयारी कर रहा है. इसके नाम ‘सुपर’ से ही आपने ये अंदाजा लगा ल‍िया होगा क‍ि इसमें जरूर कुछ खास होगा. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप ब‍िल्‍कुल सही सोच रहे हैं. दरअसल, ये ‘सुपर’ ऐप रेल यात्र‍ियों को न केवल ट‍िकट बुक करने की सुव‍िधा देगा, बल्‍क‍ि इसके अलावा और भी कई सेवाएं देगा. इस ऐप को कुछ इस तरह तैयार क‍िया गया है क‍ि आपको एक ही जगह पर अपनी यात्रा से जुडी सभी जरूरतों का सॉल्‍यूशन म‍िल जाएगा. ये एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे कई रेलवे सेवाओं को एक ही जगह पर रखने के ल‍िए ड‍िजाइन क‍िया गया है. आईआरसीटीसी इसे इसी साल दिसंबर में लॉन्च कर सकती है. इस सुपर ऐप को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और आईआरसीटीसी, दोनों ने म‍िलकर इस ऐप को बनाया है.

यात्री अब एक ही ऐप से आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पास खरीदने, वास्तविक समय में ट्रेनों को ट्रैक करने, खाने-पीने की चीजें बुक करने और फीडबैक देने जैसी सुव‍िधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे. ऐप में बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) सेगमेंट भी हो सकता है, जिससे लॉजिस्टिक्स कंपनियों को माल ढुलाई सेवाएं बुक करने की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढें : Google Maps का इस्तेमाल करना जानते ही नहीं लोग, ढंग से करें यूज तो फायदा ही फायदा

नए एप्लिकेशन का मकसद IRCTC रेल कनेक्ट, UTS और रेल मदद जैसे कई ऐप के बीच स्विच करने की आवश्यकता को समाप्त करके लाखों रेल यात्रियों के लिए डिजिटल यात्रा अनुभव को आसान बनाना है. IRCTC टिकट बुक‍िंग को मैनेज करने का काम जारी रखेगा, जिससे यूजर्स के लिए एक परिचित और विश्वसनीय बुकिंग प्रक्रिया सुनिश्चित होगी.

यह भी पढें : Credit Card यूजर्स हो जाएं सतर्क, क्रेड‍िट ल‍िम‍िट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर रहे स्‍कैमर्स

हालांकि सितंबर में इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन सटीक लॉन्च की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. इस ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म में नया डिजाइन किया गया यूजर इंटरफेस, तेज भुगतान ऑप्‍शन, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और यहां तक ​​कि यूजर्स को खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी मिलेगी. यह ऐप पर्सनल यात्रा सुझाव और बेहतर सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करेगा. इस प्लेटफॉर्म का मकसद यात्रियों का समय बचाना और उनकी ट्रेन यात्रा को और अधिक सुखद बनाना है.

Tags: Business news, Indian railway, Indian Railway news

Source link

Leave a Comment