नई दिल्ली. कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड की सब्सिडियरी हिंदुजा टेक लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह जर्मनी स्थित टेकोसिम ग्रुप का 2.1 करोड़ यूरो (करीब 190 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने जा रही है. हिंदुजा टेक ने बयान में कहा कि इस आशय के एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
कंपनी ने कहा कि इस रणनीतिक अधिग्रहण से यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसका विस्तार होगा. इससे ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर दुनियाभर में कंपनी की स्थिति मजबूत करने में भी मदद मिलेगी. अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को इस अधिग्रहण करार की सूचना देते हुए कहा कि यह लेनदेन 2.1 करोड़ यूरो के उद्यम मूल्य पर किया गया है.
जर्मनी के विस्बादेन में स्थित टेकोसिम ग्रुप टिकाऊ परिवहन, सुरक्षित एवं स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्रियल आउटलुक को बढ़ावा देने वाले आईटी समाधानों के विकास में लगा हुआ है. टेकोसिम ने वर्ष 2023 में चार करोड़ यूरो का कारोबार किया था. इसके कर्मचारियों की संख्या 650 थी.
हिंदुजा टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुमार प्रभास ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग सर्विस में दुनिया का अगुवा बनने के हमारे रणनीतिक लक्ष्य के अनुरूप है. यूरोप में टेकोसिम की प्रौद्योगिकी क्षमता और बाजार में मौजूदगी से हमारी क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी.’’
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 22:28 IST