डेढ़ साल तक बंद रहेगा देश का यह एयरपोर्ट, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

तेजपुर. असम के तेजपुर हवाई अड्डे पर रखरखाव कार्यों के लिए अक्टूबर से डेढ़ साल के लिए उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी. तेजपुर हवाई अड्डे के निदेशक जी शिवा कुमार ने कहा कि यात्री उड़ानें एक अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक बंद रहेंगी. उन्होंने कहा, “ऐसा टर्मिनल पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण व अन्य परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है.” तेजपुर हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना के ‘तेजपुर बेस’ के निकट है और इसकी हवाई पट्टी का उपयोग वाणिज्यिक और लड़ाकू दोनों प्रकार के विमानों के लिए किया जाता है.

तेजपुर वायुसेना बेस ने पहले ही तेजपुर सलोनीबाड़ी यात्री हवाई अड्डा प्राधिकरण को रखरखाव कार्य के बारे में सूचित कर दिया था, जिसके कारण यात्री विमान सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- चेन्नई एयरपोर्ट का वह खास इलाका, ना लागू होता है भारतीय कानून, ना है कोई जांच की झंझट, मजे से हो रही सोना तस्‍करी

कुमार ने कहा कि इस दौरान प्राधिकरण तेजपुर से गुवाहाटी तक हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है, लेकिन इसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है. वर्तमान में, 90 सीटों वाली स्पाइसजेट की उड़ान तेजपुर से कोलकाता के लिए रोजाना सीधी उड़ान भरती है. इसके अलावा, दो एयरलाइन कंपनियां गुवाहाटी, पासीघाट और तेजपुर के रास्ते कोलकाता के लिए रोजाना उड़ानें संचालित करती हैं.

Tags: Airport Security, Business news, Guwahati Airport

Source link