Asus ने लॉन्च किए 3 नए लैपटॉप, जानें AI फीचर्स की डिटेल और कीमत

Asus ने इस हफ्ते भारत में अपने तीन नए AI-पावर्ड लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इनके नाम ExpertBook P5, ExpertBook B3 और ExpertBook B5 हैं. ये सभी लैपटॉप्स Intel के नए Core Ultra प्रोसेसर से लैस हैं.

इनमें AI-फीचर्स जैसे ExpertMeet, ExpertPanel और कई और टूल्स दिए गए हैं. Asus ने ये लैपटॉप्स खासकर बिजनेस यूज़र्स के लिए डिजाइन किए हैं, ताकि उनका काम और भी आसान हो सके.

Asus ExpertBook P5

Asus ExpertBook P5 कंपनी का पहला लैपटॉप है जो Copilot+ के साथ आता है. यह लैपटॉप खासतौर पर हाई परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है और इसमें Triple AI इंजन दिया गया है, जो 47 NPU TOPS तक के मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता है. इसमें 32GB LPDDR5X रैम, दो Gen 4 NVMe SSD स्लॉट्स और 2.5K रिज़ॉल्यूशन वाला IPS डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

इसके अलावा, इसमें AI टूल्स जैसे ExpertMeet और ExpertPanel हैं, जो टीमवर्क और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते हैं. इस लैपटॉप में एंटरप्राइज-ग्रेड सिक्योरिटी और 63Wh की बैटरी है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Asus ExpertBook B3 और B5

ExpertBook B3 और B5 उन कंपनियों के लिए हैं जिन्हें फ्लेक्सिबल और पावरफुल लैपटॉप्स चाहिए. इनमें Intel Core Ultra प्रोसेसर (Series 1), ड्यूल-चैनल DDR5 रैम (64GB तक), और दो NVMe SSD स्लॉट्स RAID 0/1 के साथ हैं. B5 में ऑल-मेटल मैग्नीशियम-एल्यूमिनियम बॉडी है, जबकि B3 में एल्युमिनियम टॉप दिया गया है.

इन लैपटॉप्स में भी ExpertMeet और Optional Touch Display जैसे AI टूल्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें IPS डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट भी है. Asus Pen के साथ इनकी कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6E के साथ 4G LTE ऑप्शन भी है. इन लैपटॉप्स की बैटरी 63Wh तक की है.

Asus ExpertBook की कीमत

  • Asus ने ExpertBook P5 की कीमत ₹1,01,700 रखी है.
  • इसके कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.
  • बाकी लैपटॉप्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी कंपनी जल्द ही बताएगी.

यह भी पढ़ें:

TRAI के नए ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स 1 दिसंबर, 2024 से होंगे लागू, जानें इससे आप पर क्या असर पड़ेगा?

Source link

Leave a Comment